Advertisment

PWD: नहीं बन रही लेन-देन की बात तो अधिशासी अभियंता के तबादले पर अड़े डिप्लोमा इंजीनियर्स

मुरादाबाद पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता की सख्ती के चलते अवर अभियंताओं की लेन-देन की बात तय नहीं हो पा रही है। हर पत्रावली को सामने मंगवाकर रिपोर्ट लगाने की बात कही जा रही है।

author-image
Anupam Singh
डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन मुरादाबाद
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।मुरादाबाद पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता की सख्ती के चलते अवर अभियंताओं की लेन-देन की बात तय नहीं हो पा रही है। हर पत्रावली को सामने मंगवाकर रिपोर्ट लगाने की बात कही जा रही है, जिसके विरोध में लोक निर्माण विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के बैनर तले अवर अभियंताओं ने अधिशासी अभियंता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं।

आधारहीन आरोप

आरोप भी ऐसा जो आधारहीन है, जिसका कोई अस्तित्व नहीं है। बहरहाल डिप्लोमा इंजीनियरों का कार्य बहिष्कार गुरुवार को भी जारी रहा। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता को लेकर आंदोलित अफसर दफ्तर तो गये मगर काम काज नहीं किया। सभा कक्ष में बैठक कर अपमान सहकर कार्य नहीं करने की वचबद्धता दोहराई। उधर, राज्य कर्मचारी परिषद के सदस्यों ने अवर अभियंताओं के आंदोलन को अपना समर्थन देने का ऐलान किया।

दुर्व्यवहार का लगाया आरोप

विभाग के अवर अभियंताओं का आरोप है कि एक्सईएन स्तर नौ महीने से कर्मचारियों की समस्याएं लंबित हैं। इस मुद्दे पर बात करने के दौरान दुर्व्यवहार करते हैं। ऐसे में संगठन ने आरपार के संघर्ष का ऐलान किया है। डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के मंडलीय अध्यक्ष राकेश कुमार ने अपना समर्थन दिया। संगठन के जिलाध्यक्ष नवीन कमल, प्रवीण कुमार, कलीम अख्तर, राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से एक्सईएन के तबादला होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही।

यह भी पढ़ें:Corrupt Moradabad DHO: 56 पेड़ गायब और बगैर डीएम अनुमति के कटवा दिये आम के 500 हरे पेड़

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: दारुल उलूम देवबंद का फतवा,गैर मर्दों से ना लगवाएं मेंहदी,ना पहने चूड़ी

यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

यह भी पढ़ें:Moradabad: विधायक के अल्टीमेटम से नवीन मंडी सभापति और मंडी सचिव सकते में

moradabad news in hindi moradabad news today moradabad hindi samachar moradabad news
Advertisment
Advertisment