Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद साइबर क्राइम पुलिस ने पकड़ा साइबर ठग, 94 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप

Moradabad: एसपी क्राइम सुभाष चन्द्र गंगवार ने बताया कि इस मामले में पहले से ही एक अभियुक्ता मणिपुर निवासी कोन्सम सुनीता को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad )

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद की साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़े साइबर धोखाधड़ी मामले में एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त नवी पर आरोप है कि उसने मैट्रीमोनी ऐप के माध्यम से संपर्क में आई एक महिला को अमेरिका से पार्सल भेजने के नाम पर 94 लाख 78 हजार रुपये की साइबर धोखाधड़ी की।

पुलिस ने बरामद किए कई महत्वपूर्ण दस्तावेज

अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने एक लैपटॉप, चार मोबाइल, नौ एटीएम कार्ड, 11 चेक बुक, आठ पासबुक, एक आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किए हैं।

एसपी क्राइम ने किया खुलासा

एसपी क्राइम सुभाष चन्द्र गंगवार ने बताया कि इस मामले में पहले से ही एक अभियुक्ता मणिपुर निवासी कोन्सम सुनीता को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त नवी के विभिन्न बैंकों में 11 खाते होने की जानकारी मिली है और NCRP पोर्टल पर उसके खिलाफ 10 राज्यों में 18 शिकायतें पंजीकृत मिली हैं।

पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है और अभियुक्त के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: 15 घंटे बाद रामगंगा नदी से मिला युवक का शव

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पर चित्र प्रदर्शनी का समापन

यह भी पढ़ें: भगवान श्री सत्य सांई बाबा के 100वें जन्मोत्सव पर मुरादाबाद में रथ यात्रा का भव्य आयोजन

Advertisment
Advertisment
Advertisment