Advertisment

Moradabad: टहलने निकले अधिवक्ता पर जानलेवा हमला,तीन अज्ञात के खिलाफ एफआईआर

बानो बाग निवासी अधिवक्ता मुकुल अग्रवाल ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह रोज की तरह आज भी घर से टहलने के लिए निकले थे।तभी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अधिवक्ता के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया।

author-image
Roopak Tyagi
थाना सिविल लाइन

फोटो:थाना सिविल लाईन्स (वाईवीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।सिविल लाईन्स थाना क्षेत्र के बानो बाग निवासी एक अधिवक्ता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। अधिवक्ता का आरोप है कि वह अपने घर से टहलने के लिए निकले थे। जैसे ही वह पीली कोठी के पास पहुंचे तभी किसी व्यक्ति ने सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही घटना की जांच कराई जा रही है। 

रोज की तरह घर से टहलने निकले थे मुकुल अग्रवाल 

बानो बाग निवासी अधिवक्ता मुकुल अग्रवाल ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह रोज की तरह आज भी घर से टहलने के लिए निकले थे।तभी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अधिवक्ता के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।

मित्र ने पहुंचाया अस्पताल,बची जान

Advertisment

अधिवक्ता के साथ साथ हमलावर भी अपने स्कूटी के साथ गिर गया। उसी समय दूसरी तरफ से आ रहे दो बाइकसवारों ने कहा कि ये तो बच गया जल्दी यहाँ से भागो इसके बाद तीनों लोग वहां से फरार हो गए। इसके बाद अधिवक्त ने अपने मित्र राजीव से मदद मांगी। मौके पर पहुंचे अधिवक्ता के मित्र ने अधिवक्ता मुकुल अग्रवाल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां अधिवक्ता का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल अधिवक्ता की हालत स्थिर बनी हुई है।

घटना जांच की जा रही है:मनीष सक्सेना 

वहीं घटना पर सिविल लाईन्स थाना प्रभारी मनीष सक्सेना का कहना है कि एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने तीन अज्ञात लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द हो घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

यह भी पढ़ें:Corrupt Moradabad DHO: 56 पेड़ गायब और बगैर डीएम अनुमति के कटवा दिये आम के 500 हरे पेड़

Advertisment
crime news moradabad news latest moradabad news in hindi Crime News India
Advertisment
Advertisment