Advertisment

Moradabad News: मुरादाबाद की निशि कश्यप ने रचा इतिहास, उत्तर प्रदेश की सीनियर महिला टी-20 टीम में चुनी गईं

Moradabad News: सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने फिजियोथेरेपी के दौरान भी क्रिकेट के लिए जुनून बनाए रखा और नेट्स पर घंटों मेहनत की

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (noradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद की युवा क्रिकेटर निशि कश्यप ने अपनी मेहनत और लगन से शहर का नाम रोशन किया है। निशि का चयन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की सीनियर महिला टी-20 टीम में हुआ है। वह सिविल लाइंस की रहने वाली हैं और करीब 12 साल से क्रिकेट खेल रही हैं।

दुर्घटना के बावजूद नहीं रुकी निशि की मेहनत

निशि के अनुसार, पिछले साल एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने फिजियोथेरेपी के दौरान भी क्रिकेट के लिए जुनून बनाए रखा और नेट्स पर घंटों मेहनत की। आज उनकी मेहनत का फल मिला है और वह उत्तर प्रदेश की सीनियर महिला टी-20 टीम का हिस्सा हैं। निशि ने अंडर-19 में चार साल और सीनियर वर्ग में तीन साल तक राज्य स्तरीय टूर्नामेंट खेले हैं। उन्होंने कर्नाटक, भुवनेश्वर, चेन्नई समेत कई शहरों में आयोजित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है l वह तकनीकी और मानसिक रूप से मजबूत खिलाड़ी हैं और आने वाले वर्षों में भारतीय टीम की ओर से खेलती हुई नजर आएंगी।

निशि आठ अक्तूबर को प्रदेशीय टीम की ओर से केरल के खिलाफ टी-20 मैच खेलेंगी। इस मैच के लिए वह काफी उत्साहित हैं और अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बजरंग दल कार्यकर्ता शोभित ठाकुर हत्याकांड में 4 आरोपी गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अवैध चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, थाना कटघर पुलिस की कार्रवाई

यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: अब्दुल सलाम हेल्थ केयर की ओटी सील

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर तैयार हो रही रणनीति: 25 नवंबर को दिल्ली में महारैली

Advertisment
Advertisment
Advertisment