Advertisment

Moradabad: सिलेंडर फटने से घायल हुई मासूम की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Moradabad: मझोला थाना क्षेत्र की एकता कॉलोनी में बीती 27 मई को घर में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट में घायल हुई दो वर्षीय मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

author-image
Roopak Tyagi
मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि पड़ोस के रहने वाले व्यक्ति ने उसके 12 वर्षीय बेटे की ब्लेड से गर्दन काट दी।

थाना- मझोला Photograph:(वाईबीएन संवाददाता)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। मझोला थाना क्षेत्र की एकता कॉलोनी में बीती 27 मई को घर में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट में घायल हुई दो वर्षीय मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मासूम की मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Advertisment

बीती 27 मई को फटा था सिलेंडर

मझोला थाना क्षेत्र की एकता कॉलोनी का रहने वाला सोनू एक फर्मकर्मी है।बीती 27 मई को उसके घर का सिलेंडर खत्म हो गया था। छोटा भाई मोनू सिलेंडर लगा रहा था तभी गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लग गई थी।हादसे में मोनू, उसकी पत्नी अंजू और सोनू की बेटी अनामिका (5) आनंदी (2) आग की चपेट में आकर झुलस गए थे। चारों को इलाज हेतू जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां शनिवार को मासूम आनंदी(2) ने दम तोड़ दिया। बेटी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर मझोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

डिलीवरी वाले ने चेक नहीं किया सिलेंडर

Advertisment

बच्ची के पिता सोनू ने कहा कि डिलीवरी मैन ने उसके घर लीकेज सिलेंडर दिया था। कहने पर भी उसने चेक नहीं किया। मासूम के पिता ने आरोप लगाया कि डिलीवरी मैन की लापरवाही के चलते आग लगी है।

तहरीर पर होगी कार्रवाई:प्रभारी निरीक्षक 

वहीं घटना पर प्रभारी निरीक्षक मझोला रामप्रसाद शर्मा ने बताया कि अस्पताल की सूचना पर बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। अभी इस घटना में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

Advertisment

Moradabad: 42 डिग्री पार पहुंचा मुरादाबाद का तापमान, बारिश का इंतजार

Moradabad: मुरादाबाद में गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। रविवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लोगों की गर्मी से हालत खराब है।

मौसम

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।मुरादाबाद में गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। रविवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं आगामी दिनों में यह 42 डिग्री से भी ऊपर जाने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 13 जून को सुबह हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

दोपहर में सड़क पर रहा पर रहा सन्नाटा 

शहर में तेज धूप और उमस भरी हवाओं के चलते आमजनजीवन प्रभावित हो रहा है। दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा सा छा जाता है। अस्पतालों में गर्मी से प्रभावित मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। चिकित्सकों ने लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें:जनता से बसूले टैक्स के पैसे की बर्बादी कर रहा नगर निगम, 4 माह पहले बने शिव दर्शन स्थल को तोडा

यह भी पढ़ें:खुदाई के दौरान निकले शिवलिंग, गुपचुप तरीके से कर दिया स्थापित

यह भी पढ़ें:CO के सामने फफक-फफक कर रोने लगी दुष्कर्म पीड़िता 'मैडम उसने मेरी जिंदगी तबाह कर दी'

यह भी पढ़ें:  ईद को लेकर प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील इलाकों पर तीसरी आंख की कड़ी नजर

moradabad hindi samachar
Advertisment
Advertisment