Advertisment

Moradabad: कुंदरकी के मशहूर यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान को किया ब्लैकमेल, केस दर्ज

कुंदरकी के जाने माने यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान के भाई अब्दुल मालिक की तहरीर के आधार पुलिस ने गोरखपुर के चोरा चोरी क्षेत्र निवासी युवती शाहीन, उसके भाई और एक अन्य युवक के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी में मुकदमा दर्ज किया है।

author-image
Anupam Singh
हीी
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। कुंदरकी के मशहूर यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान के मामले को लेकर पिछले एक साल से जिला मुख्यालय पर एक युवती द्वारा गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। युवती के समर्थन में कई संगठनों ने भी इंसाफ दिलाए जाने की मांग की थी। लेकिन अब अब्दुल्ला पठान के भाई की तहरीर पर उच्च अधिकारियों के आदेश पर युवती उसके भाई और एक अज्ञात के खिलाफ ब्लैकमेल के मामले केस दर्ज किया गया है। 

20 लाख रुपये युवती ने पहले लिये

इस मामले में युवती अब्दुल्ला पठान को पूर्व में ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये की मोटी रकम वसूल कर चुकी है। इतना ही नहीं, अब और रुपये की डिमांड करते हुए उसे झूठे केस में फंसाए जाने की धमकी दी जा रही थी। कुंदरकी के जाने माने यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान के भाई अब्दुल मालिक की तहरीर के आधार पुलिस ने गोरखपुर के चोरा चोरी क्षेत्र निवासी युवती शाहीन, उसके भाई और एक अन्य युवक के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी में मुकदमा दर्ज किया है। अब्दुल्ला पठान के भाई ने पुलिस को दिए जानकारी में बताया कि पूर्व में युवती शाहीन साजिश के तहत उसके भाई ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए की मोटी रकम वसूल कर चुकी थी, और अब पुनः उसके खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग कर रही थी।

युवती शाहीन और भाई सैफ अली पर केस दर्ज

Advertisment

पिछले दिनों जिला मुख्यालय पर अब्दुल्ला पठान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठी थी। दरअसल, युवती अब्दुल्ला पठान को ब्लैकमेल कर रही थी।अब अब्दुल्ला पठान के भाई अब्दुल मलिक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवती शाहीन उसके भाई सैफ अली और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:Corrupt Moradabad DHO: 56 पेड़ गायब और बगैर डीएम अनुमति के कटवा दिये आम के 500 हरे पेड़

यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: IPL satta: अंडरग्राउंड हुए सट्टे के बड़े बुकी

morning news | moradabad news | moradabad news in hindi | moradabad news today

morning news moradabad news moradabad news in hindi moradabad news today
Advertisment
Advertisment