/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/thana-civil-line-2025-09-21-07-03-32.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने जमीन हड़पने के मामले में एक ही परिवार के छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पीड़ित जगसरन का आरोप है कि, आरोपियों ने फर्जी शपथपत्र तैयार कर भूमिधारकों के फर्जी हस्ताक्षर बनवाकर धोखाधड़ी की। पीड़ित थाना सिविल लाइंस इलाके के चक्कर की मिलक मुकर्रबपुर का रहने वाले हैं।
बिना अधिवक्ता की पहचान और बिना फोटो व कोर्ट फीस टिकट लगाए शपथपत्र तैयार किया
जगसरन ने अदालत में दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि विजय सिंह, उसकी पत्नी उर्मिला, बेटा रजनेश, रामवीर, सतेन्द्र और बेटी उजाला निवासी त्रिलोकपुर थाना भोजपुर ने धोखाधड़ी कर उसकी और भाई कलुवा की जमीन पर कब्जा करने की साजिश रची।
पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने 10 रुपये रुपये के जनरल स्टांप पर उसके और भाई कलुवा के फर्जी हस्ताक्षर कराकर बिना अधिवक्ता की पहचान और बिना फोटो व कोर्ट फीस टिकट लगाए शपथपत्र तैयार किया। बाद में उसे शपथ आयुक्त से तस्दीक कराकर तहसीलदार की अदालत में पेश कर दिया गया। धोखे से पारित आदेश के आधार पर 4 नवंबर 2023 को उनकी भूमि अपने नाम दर्ज करा ली गई।
पीड़ित ने बताया कि उसने इस संबंध में 2 मार्च 2024 को तहसीलदार मुरादाबाद और 7 मार्च को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भी दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार उसने न्यायालय की शरण ली। सिविल लाइंस थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में रामगंगा नदी का खतरा: कुंदरकी के राजेड़ा पुल पर तेज कटान, ठाकुर जयवीर सिंह ने अधिकारियों के साथ की जांच
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में एमडीए कर्मचारियों ने उठाई आवाज: उपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, न्यूनतम वेतनमान और भत्तों की मांग
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में शरिक साठा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार: 7 लग्जरी गाड़ियां बरामद, चोरियों की गाड़ियों में असली नम्बर प्लेट लगाते थे l
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में निर्माण श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन l