/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/g80-2025-08-24-22-07-57.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददातामुरादाबाद के मझोला थाना इलाके में एक बाइक की कार से टकराकर गिरने के मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। इस घटना में दबंग पड़ोसियों ने पिता-पुत्र को पीटकर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी।
दबंग पड़ोसियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी
थाना मझोला इलाके के प्रकाश नागर गली नंबर 2 निवासी पीड़ित जितेंद्र कुमार शर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि, उनके बेटे कौशल कुमार की बाइक कार की टक्कर से गिर गई थी, जिसके बाद दबंग पड़ोसियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और बाद में मारपीट की। घटना के बाद पीड़ित थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान मनी शर्मा, शनि शर्मा और अरुण शर्मा के रूप में हुई है।
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में महिला और उसके बेटे को दबंगों ने पीटा
यह भी पढ़ें:बिजली विभाग में तीन माह में रिश्वतखोरी के कई मामले उजागर
यह भी पढ़ें:बाढ़ से बर्बाद फसल का सर्वे अटका, डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार
यह भी पढ़ें:नाम बदलने के प्रकरण पर सपा सांसद रुचि वीरा का तीखा हमला