/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/zDbOYNu4eOp8NL1dM7hh.jpeg)
पिता की कुल्हाड़ी से मरा मासूम आरव।
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता। कटघर थाना क्षेत्र में एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया,बच्चे की मौत उसी के पिता द्वारा बंदर को मारने के।लिए फेंकी गई कुल्हाड़ी से ही हो गई। मासूम के पिता ने बंदर भगाने के लिए कुल्हाड़ी फेंक कर मार दी। इसके बाद कुल्हाड़ी बंदर को लगने को बजाय मासूम की गर्दन में जा लगी।जिससे मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में परिजन घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया,परिजनों के अनुसार घर के सदस्यों के द्वारा बच्चे को मारने की योजना बनाई गई है दीवार पर रखी कुल्हाड़ी को बंदर ने दीवार के पास खेल रहे बच्चे के ऊपर गिरा देना एक कहानी बनाई जा रही है। ताकि आरोपी को बचाया जा सके।
कटघर पुलिस ने बताया
यंग भारत से बात कर ने के दौरान कटघर इंस्पेक्टर संजय कुमार का कहना है कि गांव में बंदर आते रहते हैं। लाखन सिंह ने कुल्हाड़ी फेंकी तो वो लकड़ी हाथ मे रह गई जबकि कुल्हाड़ी बच्चे के लग गई। खून बहने लगा। परिजन निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। अभी किसी की तरफ से कोई तहरीर नही मिली है अगर कोई तहरीर मिलती है तो जाँच कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें:अंधविश्वास में फंसकर गंवाया 10 तोले सोना,महिला तांत्रिक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम
यह भी पढ़ें:एकतरफा प्यार में प्रेमी ने की युवती की हत्या,मक्का के खेत में पड़ा मिला शव
यह भी पढ़ें:सरिया चोरी का विरोध करने पर महिला के साथ छेड़छाड़, पुलिस से की शिकायत
यह भी पढ़ें:कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज