/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/06/s5SblqrvXCpAoaUCNAY1.jpg)
नगर निगम Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में नगर निगम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक नई और अनोखी पहल की जा रही है । 'हनुमान वाटिका' का निर्माण। यह वाटिका न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगी, बल्कि यह लोगों को भगवान हनुमान के जीवन से जुड़ी प्रेरणाओं से भी अवगत कराएगी।
हनुमान जी के जीवन प्रसंगों को चित्रों और झांकियों के माध्यम से दर्शाया जाएगा
नगर निगम के आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने जानकारी दी कि शहर में हनुमान मूर्ति तिराहे की सुंदरता को बढ़ाने और धार्मिक भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस वाटिका का विकास किया जा रहा है। यहां हनुमान जी के जीवन प्रसंगों को चित्रों और झांकियों के माध्यम से दर्शाया जाएगा, ताकि विशेषकर बच्चे उनके समर्पण, साहस और नेतृत्व से प्रेरणा ले सकें। हनुमान वाटिका को 15वें वित्त आयोग के फंड से बनाया जाएगा, जिसका टेंडर जारी हो चुका है। निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा और यह वाटिका जनता को समर्पित की जाएगी।
यह स्थल मुरादाबाद के लोगों के लिए एक पवित्र और शांतिपूर्ण स्थान होगा, जहां वे भक्ति में लीन होकर मानसिक शांति प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही यह पहल शहर की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संजोने के साथ-साथ पर्यटन और सौंदर्य में भी वृद्धि करेगी।
यह भी पढ़ें: Moradabad: दिन में सट्टा और रात में गुंडई करते थे फरार मुरादाबाद के आईपीएल सट्टेबाज
यह भी पढ़ें:Moradabad: किसानों को पिछले बीस दिन से नहीं मिली बिजली शहर में भी तरसे लोग
यह भी पढ़ें: यूपी के जिला अस्पतालों के मरीजों की एमआरआई जांच अब बाहर से होगी, जाने क्यों