/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/IiBnnZGjhvcOoxcUQ92j.jpg)
अंदर मुरादाबाद नगर निगम बोर्ड की बैठक गेट बाहर मेयर और नगर आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी।
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। मुरादाबाद नगर निगम बोर्ड की बैठक टाउन हॉल सभागार में एक और चल रही है तो दूसरी तरफ गेट के बाहर निगम कर्मचारी मुरादाबाद नगर निगम के मेयर और नगर आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं । इन कर्मचारियों की मांगे है, कि उनके ऊपर जबरिया दबाव बनाकर काम लिया जा रहा है और भुगतान भी समय से नहीं किया जा रहा है। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्मचारियों के हित में बहुत सारी घोषणाएं की है। इन कर्मचारियों ने यह भी कहा प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफाई कर्मचारियों को देवदूत मानते हुए उनके पैर तक धोए हैं। बावजूद इसके मुरादाबाद नगर निगम के मेयर और नगर आयुक्त उनकी मांगों को सुन नहीं रहे हैं। उनकी मांग है की ठेका सिस्टम खत्म किया जाए। सुपरवाइजर की व्यवस्था खत्म की जाए और मुख्यमंत्री ने जो भी घोषणाएं की है। वह सारी घोषणाओं को मुरादाबाद नगर निगम के सफाई कर्मचारी सहित अन्य कर्मचारियों के लिए लागू किया जाए।
पुलिस फोर्स ने कर्मचारियों को अंदर जाने नहीं दिया
कर्मचारियों की नाराजगी की आहट पाकर नगर निगम ने पहले ही पुलिस फोर्स की तैनाती करवा दी थी जिससे जो निगम की कार्यप्रणाली का विरोध करने वाले कर्मचारी हैं। वह नगर निगम के गेट के अंदर ना जा सके। पुलिस ने बलपूर्वक विरोध प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को गेट के अंदर जाने नहीं दिया और मजबूरन उन कर्मचारियों ने वहीं गेट के बाहर ही दरी डालकर नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/tes89Rr8484ShgWXwPRd.jpg)
बोर्ड की बैठक भी गोपनीय
नगर निगम बहुत गोपनीय तरीके से बैठक कर रहा है जिससे उसके कारनामों और बैठक के हंगामे की खबर किसी को ना मिल सके। मगर देखना यह होगा नगर निगम की यह गोपनीयता कितनी देर तक बरकरार रहती है।
यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज
यह भी पढ़ें:Corrupt Moradabad DHO: 56 पेड़ गायब और बगैर डीएम अनुमति के कटवा दिये आम के 500 हरे पेड़
यह भी पढ़ें:Moradabad Corrupt DHO: बगैर लाइसेंस के चलवा रहे हैं कोल्ड स्टोरेज
यह भी पढ़ें: Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने भुगतान के लिए लगाये फर्जी बिल