/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/dfds-2025-10-05-13-18-13.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद नगर निगम ने गृह कर और जल कर जमा करने वाले नागरिकों के लिए एक बड़ा राहत पैकेज घोषित किया है। निगम ने सभी भवन स्वामियों को दिसंबर 2025 तक गृह कर और जल कर पर पांच प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाने वाले भवन स्वामियों को 15 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी, जिससे उन्हें कुल 20 प्रतिशत की छूट का लाभ मिलेगा।
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं
यह छूट केवल वर्तमान वित्तीय वर्ष के करों पर ही लागू होगी और दिसंबर 2025 तक कर भुगतान करने वालों को ही इसका लाभ मिलेगा। इसके बाद, सामान्य दरों पर कर की वसूली की जाएगी।
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाकर न केवल बिजली खर्च घटाएं, बल्कि करों में भी छूट का लाभ ले सकते हैं। इस योजना के माध्यम से नगर निगम का उद्देश्य अपने राजस्व को बढ़ाना और शहर में स्वच्छ और हरित ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करना है l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद सीजेएम कोर्ट में अधिवक्ता के साथ मारपीट: जमानत कराने आए आरोपियों ने अधिवक्ता पर हमला किया
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में विवाहिता पर जुल्म: पति ने तीन तलाक दिया, तीन तीन दिन तक भूखा रखा
यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील कांठ में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
यह भी पढ़ें: ठाकुरद्वारा में डॉक्टरों की लापरवाही से जच्चा की मौत मासूम ने जन्म लेते ही खो दी मां अस्पताल में हंगामा