/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/ttu-2025-08-05-14-58-14.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता नगर निगम महिलाओं की स्वच्छता और सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर सराहनीय कदम उठाने जा रहा है। शहर के प्रमुख सार्वजनिक शौचालयों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीनें लगाई जा रही हैं, ताकि महिलाएं मात्र पांच रुपये में सेनेटरी पैड खरीद सकें।
पैड के सुरक्षित निस्तारण के लिए इंसीनरेटर मशीनें भी लगाई जा रही हैं
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/image-2025-08-05-14-59-01.jpeg)
नगर निगम का यह प्रयास महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने और मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं को दूर करने की दिशा में अहम माना जा रहा है। वेंडिंग मशीन के साथ-साथ उपयोग किए गए पैड के सुरक्षित निस्तारण के लिए इंसीनरेटर मशीनें भी लगाई जा रही हैं, जिससे स्वच्छता व्यवस्था बनी रहे। इसके अलावा हेड ड्रायर जैसी सुविधाएं भी इन शौचालयों में जोड़ी जा रही हैं। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक, यह पहल खासतौर से उन महिलाओं के लिए लाभकारी होगी जो बाजार या सार्वजनिक स्थानों पर होती हैं और उन्हें ऐसी सुविधाएं नहीं मिल पातीं। इस योजना को जल्द ही पूरे शहर के प्रमुख स्थानों पर लागू किया जाएगा।
जनहित में उठाया गया यह कदम महिलाओं की स्वच्छता, गरिमा और सुविधा को सुनिश्चित करने में सहायक साबित होगा।
यह भी पढ़ें: रहमत नगर में खुदाई बना जानलेवा जाल, स्कूटी सवार युवक 4 फीट गहरे गड्ढे में गिरा
यह भी पढ़ें:छेड़खानी के आरोपी आदिल को एनकाउंटर में लगी गोली, बोला- माफ कर दो, दोबारा गलती नहीं करूंगा
यह भी पढ़ें:शिलान्यास को हुए दो साल, 12 में से सिर्फ एक स्टेशन ही बना "अमृत भारत"
यह भी पढ़ें:हाईटेंशन लाइन पर काम करते वक्त लाइनमैन की मौत, क्रेन का हुक टूटने से लटका था 25 फीट ऊंचाई पर