Advertisment

Moradabad News: पानी की टंकी भर लें, आज नहीं आएगी बिजली

मुरादाबाद शहर के लोग अपनी पानी की टंकी भर लें, क्योंकि मंगलवार को बिजली की लाइनों ठीक करने का कार्य किया जाएगा। हालांकि यह घोषित कटौती केवल दो घंटे की गई है। फिर भी बिजली का क्या भरोसा?

author-image
Anupam Singh
एडिट
power cut

गुल रहेगी बिजली Photograph: (Social Media)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। मुरादाबाद शहर के लोग अपनी पानी की टंकी भर लें, क्योंकि मंगलवार को बिजली की लाइनों ठीक करने का कार्य किया जाएगा। हालांकि यह घोषित कटौती केवल दो घंटे की गई है। फिर भी बिजली का क्या भरोसा? ठीक होने में कितना समय लग जाए? इसलिए सावधानी बरतें। आंधी-पानी की वजह से बिजली की आपूर्ति में दिक्कत उत्पन्न हो गई। इसलिए मंगलवार को मंडी चौक बिजलीघर के क्षेत्र में सुबह 7.30 बजे से सुबह 9.30 बजे तक काम किया जाना है। काम के दौरान आसपास के क्षेत्रों की बिजली बाधित रहेगी। विभाग की ओर से यह घोषित कटौती की जाएगी। मगर फिर इस क्षेत्र में रहने वाली हजारों परिवार बिजली को लेकर सतर्क रहें।

बिलारी में भी नहीं आएगी बिजली

बिलारी में आरडीएसएस योजना के अंतर्गत कार्यदायी संस्था मैसर्स एनसीसी लिमिटेड द्वारा खंभे लगाने और जर्जर तार बदलने के कारण रुस्तमनगर सहसपुर बिजली घर से जुड़े उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। एसडीओ उदयभान कुशवाहा ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड मुरादाबाद ग्रामीण के हवाले से बताया कि विद्युत वितरण उपखंड पंचम सहसपुर से संबंधित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र को पोषित करने वाली 33 केवी लाइन पर लंबे स्पेनों में अतिरिक्त खंभे लगाये जाने हैं और जर्जर तारों को बदला जाना है। इस कारण छह, आठ, दस और ग्यारह मई में को दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक उपकेंद्र सहसपुर से निर्गत सभी 11 केवी पोषकों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बहरहाल सावधानी बरतते लोग पानी की टंकी भर लें।

यह भी पढ़ें: अंग्रेजी हुकूमत की राह पर मुरादाबाद नगर निगम, गरीब नहीं ले सकता इनके पार्कों का शुद्ध हवा-पानी

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: दिन में सट्टा और रात में गुंडई करते थे फरार मुरादाबाद के आईपीएल सट्टेबाज

यह भी पढ़ें:Moradabad: किसानों को पिछले बीस दिन से नहीं मिली बिजली शहर में भी तरसे लोग

यह भी पढ़ें: यूपी के जिला अस्पतालों के मरीजों की एमआरआई जांच अब बाहर से होगी, जाने क्यों

morning news muradabad moradabad news moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment