Advertisment

Moradabad News: नहीं मिला वेतन तो 10 से काम ठप करेंगे बिजली कर्मी

मुरादाबाद के बिलारी में मार्च और अप्रैल माह का वेतन न मिलने पर संविदा बिजली कर्मचारी भड़क गए। भड़के संविदा बिजली कर्मचारी एकत्र होकर तहसील पहुंचे।

author-image
Anupam Singh
एडिट
Power cut today Lucknow
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। मुरादाबाद के बिलारी में मार्च और अप्रैल माह का वेतन न मिलने पर संविदा विद्युत कर्मचारी भड़क गए। भड़के संविदा विद्युत कर्मचारी एकत्र होकर तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीएम विनय कुमार सिंह को ज्ञापन दिया। जिसमें कहा कि यदि उनका मानदेय नहीं मिला तो 10 मई से वह कार्य बंद कर देंगे। बाद में एसडीएम विनय कुमार सिंह को ज्ञापन दिया। सोमवार को बिलारी व सहसपुर सब डिवीजन के संविदा कर्मचारी तहसील पहुंचे जहां उन्होंने प्रदर्शन करके कहा कि उनका दो माह से मानदेय नहीं आया। जिसकी वजह से संविदा विद्युत कर्मी बच्चों की स्कूल आदि की फीस जमा करने में असमर्थ हो रहे हैं।

9 मई तक वेतन मिलने का करेंगे इंतजार

संविदा विद्युत कर्मियों ने चेतावनी दी कि 9 मई तक उन्हें वेतन नहीं मिला तो 10 मई से संविदा कर्मी काम बंद करने को बाध्य होंगे। इस बीच ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अनूप कुमार, कपिल, हरकिशोर, मोहम्मद असलम, लव किशोर शर्मा, साजिद, राजीव कुमार, नरेश, पंकज कश्यप, रवि अवस्थी, संजीव कुमार, शंकर, नीरज ,कमल, बाबू हुसैन, सुमित चंद्रा, मुकेश कुमार, नरेंद्र, नितिन, शहंशाह, दीपक आदि सहित अनेकों संविदाकर्मी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: अंग्रेजी हुकूमत की राह पर मुरादाबाद नगर निगम, गरीब नहीं ले सकता इनके पार्कों का शुद्ध हवा-पानी

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: दिन में सट्टा और रात में गुंडई करते थे फरार मुरादाबाद के आईपीएल सट्टेबाज

यह भी पढ़ें:Moradabad: किसानों को पिछले बीस दिन से नहीं मिली बिजली शहर में भी तरसे लोग

Advertisment

यह भी पढ़ें: यूपी के जिला अस्पतालों के मरीजों की एमआरआई जांच अब बाहर से होगी, जाने क्यों

moradabad hindi samachar | moradabad news | moradabad news in hindi | moradabad news today | muradabad

muradabad moradabad news moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment