Advertisment

Moradabad: 17 दिन से लापता वार्ड बॉय का नहीं मिल सका कोई सुराग,अब ढूंढेगी पुलिस

Moradabad: घटना के 17 दिन बीत जाने के बाद भी वार्ड बॉय का कोई सुराग नहीं मिल पाया। इसके बाद वार्ड बॉय की मां ने एसएसपी से अपने बेटे को खोजने की गुहार लगाई है।

author-image
Roopak Tyagi
थाना सिविल लाइन

फोटो: थाना सिविल लाईन्स

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। सिविल लाईन्स थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में काम करने वाले वार्ड बॉय को रास्ते से एक युवती व उसके साथी द्वारा अपहरण कर लिया गया। घटना के 17 दिन बीत जाने के बाद भी वार्ड बॉय का कोई सुराग नहीं मिल पाया। इसके बाद वार्ड बॉय की मां ने एसएसपी से अपने बेटे को खोजने की गुहार लगाई है।

Advertisment

बीती 20 मई से लापता है वार्ड बॉय 

दरअसल रामपुर जनपद के मिलक थाना क्षेत्र के मौहल्ला असदउल्लापुर की रहने वाली महिला बृजबाला शर्मा ने एसएसपी सतपाल अंतिल के समक्ष पेश होकर बताया कि उनका 30 वर्षीय बेटा अक्षय कुमार बीती 20 मई की दोपहर कांठ रोड़ स्थित एक हॉस्पिटल से निकल कर पास ही मौजूद इसी रोड़ पर दूसरे हॉस्पिटल में किसी काम से जा रहा था।तभी संभल के गांव हुसैनपुर निवासी नेहा पुत्री कुंवरपाल व उसके एक अन्य साथी ने राहुल ने अक्षय का सारा सामान छीन लिया और उसका अपहरण कर लिया।

वार्ड बॉय की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज 

Advertisment

महिला ने एसएसपी को बताया घटना बीती 20 मई की है,तब से लगातार बेटे को खोजने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन सफलता नहीं मिली। महिला की शिकायत को एसएसपी ने गम्भीरता से लेते हुए तत्काल थाना सिविल लाईन्स को इस मामले में तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज किए जाने के आदेश दिए हैं। एसएसपी के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने तहरीर के आधार पर युवती नेहा और उसके साथी राहुल के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

नई यूनिट लगाने को लेकर नाराज़ थे आरोपी

बेटे के अपहरण से दुखी मां ने बताया कि आरोपी नेहा और राहुल दोनो ही पहले उसके बेटे के साथ दोनो हॉस्पिटल में वार्ड बॉय का काम किया करते थे, लेकिन कुछ माह से उसके बेटे ने नर्स का काम छोड़कर जांच की अपनी यूनिट लगा ली थी। इसी नई यूनिट के कारण उसके बेटे का अपहरण किया गया है।

Advertisment

जल्द की जाएगी युवक की तलाश 

सिविल लाईन्स थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश की जा रही है। टीमें लगा दी गई हैं जल्द ही युवक अक्षय को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:जनता से बसूले टैक्स के पैसे की बर्बादी कर रहा नगर निगम, 4 माह पहले बने शिव दर्शन स्थल को तोड़ा

Advertisment

यह भी पढ़ें:खुदाई के दौरान निकले शिवलिंग, गुपचुप तरीके से कर दिया स्थापित

यह भी पढ़ें:CO के सामने फफक-फफक कर रोने लगी दुष्कर्म पीड़िता 'मैडम उसने मेरी जिंदगी तबाह कर दी'

यह भी पढ़ें:  ईद को लेकर प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील इलाकों पर तीसरी आंख की कड़ी नजर

latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment