/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/15/v0xNwVAJd3NWsZLLpsZn.jpg)
फोटो: पुलिस की गिरफ्त में आरोपी मोहसिन
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। भारत पाकिस्तान के तनाव के बीच सोशल मीडिया साइट पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाना एक युवक को भारी पड़ गया। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस हरकत में आई और पता चला कि युवक मूंढापांडे थाना क्षेत्र के सैजना का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे दिया है।
इंस्ट्राग्राम पर किया था भड़काऊ कमेंट पोस्ट
मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव सैजना निवासी मोहसिन ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी मोसिम सैफी100 (mosimsaifi100) से पाकिस्तान जिंदाबाद लिख कर एक कमेंट किया। देखते ही देखते ये कमेंट वायरल हो गया। पुलिस पाकिस्तान से चल रहे तनाव के बीच सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए हुए है। इसी के चलते यह पोस्ट पुलिस तक पहुंच गई।
मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया
प्रभारी निरीक्षक मूंढापांडे राजीव शर्मा ने बताया कि आरोपी मोहसिन ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और शाति को भंग करने वाला आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट किया है। उसके खिलाफ पुलिस ने राष्ट्रविरोधी कमेंट करने और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।
यह भी पढ़ें:Moradabad: कम्युनिटी सेंटर को तरस गए मानसरोवर योजना के बाशिंदे
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बर्ड फ्लू से पशुपालन महकमा अलर्ट, जुटाएगा नमूने
यह भी पढ़ें: Moradabad: 35 साल बाद उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ले पाया अपना भवन
यह भी पढ़ें:नगर निगम ने दिल्ली रोड से हटाया अतिक्रमण, अमीरों पर रहम, गरीबों पर ढहाया सितम