/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/06/b3I6RV1e0Gan4l7Ak26L.jpg)
समर स्पेशल ट्रेनें Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेनों में बढ़ते भीड़-भाड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए तीन और समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों का संचालन 14 मई से शुरू होकर 18 जुलाई तक किया जाएगा, जिनमें कुल दस ट्रिप्स निर्धारित किए गए हैं।
14 मई से शुरू होकर 17 जुलाई तक सप्ताह में एक बार चलेगी
रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) आदित्य गुप्ता के अनुसार पहली समर स्पेशल ट्रेन छपरा से आनंद विहार टर्मिनल (ट्रेन संख्या 05113/05114) के बीच चलाई जाएगी। यह ट्रेन 14 मई से शुरू होकर 17 जुलाई तक सप्ताह में एक बार चलेगी। इसका ठहराव मंडल के प्रमुख स्टेशनों – मुरादाबाद, बरेली और शाहजहांपुर में होगा।
दूसरी समर स्पेशल ट्रेन छपरा से मेजर तुषार महाजन ऊधमपुर के लिए (ट्रेन संख्या 05193/05194) चलाई जाएगी, जिसका संचालन 19 मई से शुरू होगा। यह ट्रेन भी सप्ताह में एक बार चलेगी और मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लक्सर तथा रुड़की स्टेशनों पर रुकेगी। इससे इन स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा।
तीसरी समर स्पेशल ट्रेन मऊ से अंबाला के लिए चलाई जाएगी। इसका संचालन 15 मई से 18 जुलाई तक किया जाएगा और यह भी साप्ताहिक होगी। इस ट्रेन का ठहराव भी बरेली और मुरादाबाद में रहेगा। रेलवे के इस निर्णय से गर्मी की छुट्टियों में यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें ट्रेनों में आरक्षण पाने में सहूलियत होगी।
यह भी पढ़ें: Moradabad: दिन में सट्टा और रात में गुंडई करते थे फरार मुरादाबाद के आईपीएल सट्टेबाज
यह भी पढ़ें:Moradabad: किसानों को पिछले बीस दिन से नहीं मिली बिजली शहर में भी तरसे लोग
यह भी पढ़ें: यूपी के जिला अस्पतालों के मरीजों की एमआरआई जांच अब बाहर से होगी, जाने क्यों