/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/14/image-2025-08-14-13-15-48.jpeg)
कारोबारी चंद्रपाल Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातामुरादाबाद में पड़ोसी के घर में देर रात दबिश देने आई पुलिस वालों ने गली में लगे सभी कैमरे तोड़ दिए ,यह पूरी घटना गली में एक अन्य घर में लगे कैमरे में कैद हो गयी,उसके बाद पुलिस वाले बिना किसी जानकारी लिए वहां से चले गये,
बिना किसी छानबीन के वहां से लौटी पुलिस
पूरा मामला मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के सूरज नगर गुलाबबाड़ी गली नं 2 का है, यहां के रहने वाले कारोबारी चंद्रपाल ने बताया की पड़ोस में रहने वाले बुद्धसेन और अरुण के घर पुलिस कल रात करीब 1:00 बजे पहुंची थी । इस दौरान पुलिस ने उनका गेट खटखटाया तथा उन्होंने देखा कि गली में कैमरे लगे हुए हैं तो उन्होंने दोनों कैमरे तोड़ दिए और बिना किसी छानबीन के वहां से चले गए। कारोबारी ने बताया कि उन्होंने कैमरे अपनी सुरक्षा के लिए लगवाए थे । वहींउन्होंने बताया कि जिस गाड़ी में पुलिस आई थी उसे पर एसएचओ लिखा हुआ था ।
यह भी पढ़ें:डिलारी में डयूटी करता सिपाही रामगंगा नदी के बाढ़ पानी में लापता, रेस्क्यू जारी
यह भी पढ़ें:पत्नी से विवाद के बाद युवक ने रामगंगा में लगाई छलांग, ससुराल जाने की जिद पूरी न होने पर उठाया कदम
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में स्कूली बस ने महिला को रौंदा, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें:रजिस्ट्री ऑफिस के पास आईसीएआई ब्रांच में आग, रिकॉर्ड रूम बाल-बाल बचा