Advertisment

Moradabad: प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है,गाना सुनना है तो चले आईए मुरादाबाद,उपनिदेशक प्रोबेशन अधिकारी बहुत अच्छा गाते हैं

Moradabad: उपनिदेशक प्रोबेशन विभाग अधिकारी राजेश गुप्ता इन दिनों सुर्खियों में हैं,क्योंकि उनका अपने कार्यालय में मेज को तबला बनाकर जो गाना गाया गया,उसकी लखनऊ तक चर्चा है।

author-image
Roopak Tyagi
वाईबीएन

Photograph: (Moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। उपनिदेशक प्रबोशन विभाग जिलाप्रबोशन अधिकारी के पद पर रहते हुए अपने अपने कार्यालय में महफिल सजाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में उपनिदेशक प्रोबेशन विभाग राजेश गुप्ता अपने जन्मदिन पर बधाई देने आए लोगों के साथ कार्यालय की टेबल को तबले के रूप में इस्तेमाल कर फिल्मी गाने गाते नजर आ रहे हैं।

मेज पर तबला बजाते हुए आ रहे हैं नजर

प्रोबेशन विभाग के कार्यालय से वायरल ये वीडियो सरकारी अधिकारी की भूमिका और जिम्मेदारियों पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। पिछले 8 साल से जिले में तैनात उपनिदेशक राजेश गुप्ता कई बार जिला प्रोबेशन अधिकारी के हटने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी के पद पर भी रहे चुके है। इस बीच उनका जन्मदिन भी पड़ा था। जिसको लेकर जिले और मंडल भर के कर्मचारी उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने पहुंचे। कर्मचारी उनके जन्मदिन पर उनके लिए उपहार मिठाई आदि के साथ उनके लिए फूलों के हार लेकर आए और उन्हे हार पहनाकर उनके जन्म दिन की बधाई भी दी। इससे साहब बहुत खुश हुए और फिर भूल गए के कार्यालय में बैठे हैं।उपनिदेशक राजेश गुप्ता ने मंडलीय अधिकारी की गरिमा और कार्यालय की मान मर्यादा को ताक पर रख दिया। जिसके बाद उन्होंने अपनी कार्यालय की टेबल को तबला बना दिया और उनके कक्ष में बैठे महिला और पुरुष कर्मचारियों को फिल्मी गाना प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है सुनाया। जिसकी किसी कर्मचारी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी है। ।

क्या कहते हैं नियम

Advertisment

सरकारी कार्यालय में मनोरंजनात्मक गतिविधियाँ, जैसे गाना-बजाना, और टेबल का तबले के रूप में उपयोग, अधिकारिक मर्यादा का उल्लंघन है।इससे विभाग की छवि और जनता में विश्वास को नुकसान पहुँचना तय है।यह आयोजन ड्यूटी के बाद या सप्ताहांत में निजी रूप से हुआ था, तो भी कार्यालय परिसर में इस तरह की गतिविधियाँ अनुचित मानी जाती हैं।

यह भी पढ़ें:खुदाई के दौरान निकले शिवलिंग, गुपचुप तरीके से कर दिया स्थापित

यह भी पढ़ें:CO के सामने फफक-फफक कर रोने लगी दुष्कर्म पीड़िता 'मैडम उसने मेरी जिंदगी तबाह कर दी'

यह भी पढ़ें:  ईद को लेकर प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील इलाकों पर तीसरी आंख की कड़ी नजर

यह भी पढ़ें:जनता से बसूले टैक्स के पैसे की बर्बादी कर रहा नगर निगम, 4 माह पहले बने शिव दर्शन स्थल को तोड़ा

Advertisment
Advertisment