/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/hafh-2025-09-21-07-43-11.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद रेल मंडल ने स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के तहत मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर व्यापक रूप से स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए। इस अभियान में रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल हुए और यात्रियों तथा स्थानीय जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य ने हरदोई स्टेशन पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ श्रमदान किया
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/fg-2025-09-21-07-43-54.jpg)
मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य ने हरदोई स्टेशन पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ श्रमदान किया। स्टेशन, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया और रेलवे कालोनियों में सफाई का व्यापक कार्य संपन्न हुआ। यात्रियों को प्लास्टिक छोड़ो, प्रकृति से नाता जोड़ो और स्वच्छता ही सेवा, स्वच्छ भारत जैसे बैनरों के माध्यम से जागरूक किया गया। रेलवे स्टेडियम में स्वच्छ भारत मिशन हॉकी एवं बैडमिंटन स्पोर्ट्स लीग का आयोजन हुआ, जिसमें कर्मचारियों और स्थानीय खिलाड़ियों ने भाग लिया।
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत रेलवे स्वास्थ्य इकाई हापुड़ में महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य कार्यक्रम हुआ। इसमें मासिक धर्म स्वच्छता, एनीमिया, टीबी स्क्रीनिंग, कैंसर, मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी स्वास्थ्य समस्याओं पर परामर्श दिया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उपस्थित महिलाओं और लाभार्थियों को मार्गदर्शन और स्वास्थ्य संबंधी सुझाव प्रदान किए।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामगंगा नदी का खतरा: कुंदरकी के राजेड़ा पुल पर तेज कटान, ठाकुर जयवीर सिंह ने अधिकारियों के साथ की जांच
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में एमडीए कर्मचारियों ने उठाई आवाज: उपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, न्यूनतम वेतनमान और भत्तों की मांग
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में शरिक साठा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार: 7 लग्जरी गाड़ियां बरामद, चोरियों की गाड़ियों में असली नम्बर प्लेट लगाते थे l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में निर्माण श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन l