/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/7Hsb7u2bwo9u8QaOtQEX.jpg)
मझोला थाना।
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।मझोला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने ही पति पर उसकी जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। आरोप है कि महिला को बिना बताए उसके नाम की जमीन बेच दी गई है। महिला ने मामले की शिकायत डीआईजी मुरादाबाद से की। डीआईजी के आदेश के बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला भोला सिंह की मिलक की रहने वाली महिला रुखसाना ने डीआईजी को दिए गए प्रार्थना पत्र में अपनी व्यथा बताई है। महिला ने बताया कि साहब मैं तो अपने घर पर थी। उसके पति ने धोखाधड़ी से फर्जी कागजात तैयार कराकर उसके नाम की जमीन किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी है।
एफआईआर के अनुसार महिला की जमीन रूस्तम सराय तहसील बिलारी में स्थित है। महिला का पति हामिद हुसैन पुत्र वफाती हुसैन महिला पर काफी समय से जमींन बेचने को लेकर दबाव बना रहा था। पति की इस हरकत से पत्नी नाराज थी व जमीन बेचने से मना कर दिया था।
महिला का आरोप है कि उसके पति हामिद ने अपने दो साथियों सलाउद्दीन व अलाउद्दीन में साथ मिलकर उसकी जमीन के फर्जी कागजात तैयार कराए और रजिस्ट्री करा दी गई। इस रजिस्ट्री में सलाउद्दीन व अलाउद्दीन ने गवाहों की भूमिका निभाई है।महिला ने बताया कि जो रजिस्ट्री इन लोगों द्वारा कराई गई है उस पर न तो फोटो है ना मेरे हस्ताक्षर हैं और ना ही अंगूठे का निशान है। यह रजिस्ट्री पूरी तरह फर्जी व जाली है।
गवाहों के खिलाफ भी केस दर्ज
महिला ने आगे बताया कि इन लोगों ने फर्जी व जाली तरीके से रजिस्ट्री कराई है। इन लोगों ने मेरी जमीन से एक बीघा जमीन का बैनामा रजिस्ट्रार कार्यालय बिलारी में प्रदीप कुमार पुत्र रामस्वरुप निवासी मकान नं0 13, गली नं0 1, प्रकाश नगर लाइनपार थाना मझोला के नाम कर दिया। जिसमें गवाहों के रूप में सलाउद्दीन व अलाउद्दीन ही है। इसके बाद महिला आने अपने पति से मामले की शिकायत की तो महिला के पति ने गाली गलौज कर मारा पीटा बाल खीचें तथा गला भी दबाया और धमकी दी कि यदि हमारे खिलाफ कोई कार्रवाई तो तेरी हत्या कर देंगे और तेरे बेटे को भी गायब कर देंगे।
यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज
यह भी पढ़ें:Corrupt Moradabad DHO: 56 पेड़ गायब और बगैर डीएम अनुमति के कटवा दिये आम के 500 हरे पेड़
यह भी पढ़ें:Moradabad Corrupt DHO: बगैर लाइसेंस के चलवा रहे हैं कोल्ड स्टोरेज
यह भी पढ़ें: Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने भुगतान के लिए लगाये फर्जी बिल