/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/0VS14IYkrLY8oeBAdC3C.jpg)
कटघर थाना क्षेत्र में विजयनगर कॉलोनी का नाला जिस पर लोगों ने बना लिया घर।
एक दिन खराब हुई मौसम ने टीएमयू के पांच स्टूडेंट्स को अपनी चपेट में ले लिया। अब बरसात का मौसम आने वाला है और बरसात के दिनों में मुरादाबाद स्मार्ट सिटी के कई निचले इलाके तालाब बन जाते हैं।
स्थिति यह हो जाती है, लोगों के घरों में पानी भर जाता है और उनका अपनी गली से मेन मार्केट तक आना मुश्किल हो जाता है। इसकी जो मुख्य वजह बताई जाती है कि लोगों ने शहर के चौड़े चौड़े नालों पर कब्जा कर लिया है। नालों के दोनों तरफ ऊंची-ऊंची बिल्डिंगे बना ली हैं। इसलिए शहर के कई इलाकों में नाले चोक हो जाते हैं। जल भराव की समस्या बरसात के दिनों में देखने को मिलती है । नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि वह अतिशीघ्र नालों और नालियों पर बने अतिक्रमण को हटाएंगे और उसके लिए अभियान चलाया जाएगा, जिसकी टीम भी बना दी गई है। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि नगर निगम 15 से 21 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाएगा।
नालों पर अतिक्रमगण हटाने के लिए दो टीमों का गठन
अतिक्रमण को चिन्हित कर कार्रवाई करने के लिए अपर नगर आयुक्त प्रथम व द्वितीय के नेतृत्व में दो टीमों का भी गठन किया गया है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफी एफआईआर भी दर्ज होगी। रिपोर्ट शासन को भी भेजी जाएगी। इस दौरान नगर निगम के किसी भी अधिकारी को छुट्टी नहीं मिलेगी। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि दिल्ली रोड स्थित नालों से अतिक्रमण हटाने के लिए अपर नगर आयुक्त प्रथम अतुल कुमार, चीफ इंजीनियर डीसी सचान, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक अभियंता किशनलाल को दायित्व दिया गया है। कांठ रोड से अतिक्रमण हटाने के लिए अपर नगर आयुक्त द्वितीय अजीत कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता निर्माण, पर्यावरण अभियंता, सहायक अभियंता विजेंद्र सिंह को टीम में शामिल किया गया है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/FK8I9iNH1Cif0jadUhCI.jpg)
क्या कहते हैं लोग
राम का कहना है कि बरसात में इस नाले की वजह से पुरी कॉलोनी में जल जमाव रहता है। लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगर निगम के अधिकारी सुनते नहीं है। अतिक्रमण हटाने और तलीझाड़ के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है।
यह भी पढ़ें: Moradabad: जोश में होश खो बैठे बीजेपी विधायक व समर्थक, नहीं लगाया हेलमेट
यह भी पढ़ें: Moradabad: 70 के दशक में पहुंचना हो तो चले आईये मुरादाबाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं यहीं से
यह भी पढ़ें: व्यापारियों के समर्थन में उतरे विधायक, बोले अब नहीं चलेगा बुलडोजर
यह भी पढ़ें: सनी देओल की फिल्म जाट को लेकर मुरादाबाद में मचा गदर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)