/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/Cc66bXS3t1tQ1RBN9yex.jpg)
टीएमयू में अस्पताल में भर्ती आकाशीय बिजली से घायल स्टूडेंटस।
मुरादाबाद जिला प्रशासन ने भी माना दिल्ली रोड स्थित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की लापरवाही के चलते वहां के छात्र आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये। आज यह स्टूडेंटस जिदंगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। टीएमयू अस्पताल में आकाशीय बिजली की चपेट में आये स्टूडेंटस का इलाज चल रहा है।
दरअसल दिल्ली रोड स्थित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में देर सांय आकाशीय बिजली की चपेट में पांच स्टूडेंटस आ गए थे। मुरादाबाद जिले की अपर जिलाधिकारी (वित्त-एडीएम एफआर) ममता मालवीय जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण, मुरादाबाद की मुख्य कार्यपालक अधिकारी भी है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और आपदा प्रबंध प्राधिकरण की ओर से सभी शैक्षिक संस्थानों को निर्देश जारी किये गये हैं। आकाशीय बिजली के बारे में अपने यहां के स्टूडेंटस को सचेत करें और प्रदेश की ओर से जारी सचेत एप को अपने मोबाइल में लोड करके रखें और नोटिफिकेशन ऑन करके रखें। इससे उन्हें आधा घंटे पहले आकाशीय बिजली गिरने का नोटिफिकेशन मिल जाएगा। साथ ही मौसम की पूरी जानकारी मिलेगी। बताया कि टीएमयू ने अपने स्टूडेंटस को आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तार से नहीं बताया। यह टीएमयू की लापरवाही है। अगर बताया होता तो स्टूडेंटस पेड़ नीचे बिल्कुल ना छिपते।
मौसम खराब होने पर किसी भी ऊंची चीज के पास न खड़े हों : एडीएम
एडीएम (एफआर) ममता मालवीय ने बताया कि जब भी आकाशीय बिजली गिरती है तो जो चीज सबसे ऊपर होती है, बिजली उसी के ऊपर गिरती है। इसलिए उनकी सलाह है, बिजली के खंभे, टेलीफोन के खंभे, पेड़ के नीचे बिल्कुल ना खड़े हों। बल्कि घुटनों के बल झुककर बैठ जाएंगे।
आईये जानते हैं क्या हुआ था टीएमयू स्टूडेंट्स के साथ
टीएमयू कैंपस में पढ़ने वाले ये छात्र महावीर जयंती के कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए थे। तभी हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई और बादलों में बिजली तड़तड़ाने लगी। ये छात्र बारिश से बचने के लिए पास में ही खड़े पेड़ के नीचे जा पहुंचे,जहां कुछ ही पल में आकाशीय बज्रपात हो गया। इस बज्रपात में 5 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में घायलों को कैंपस में ही स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गहन चिकित्सा यूनिट में छात्रों का इलाज किया जा रहा है। घायल छात्रों में संस्कार जैन, सिद्धांत कुमार पाण्डेय, मानव सिंह, शिवेश सिंह और बंटी राजा शामिल हैं।इनमे छात्र सिवेश सिंह और बंटी राजा की हालत गंभीर है।
24 घंटे बाद पता चलेगी स्टूडेंटस की स्थिति : टीएमयू
टीएमयू के मीडिया प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि स्टूडेंटस अभी आईसीयू में हैं। 24 घंटे बाद उनकी स्थिति के बारे में पता चल पायेगा। चिकित्सक की रिपोर्ट आने पर ही कोई जानकारी दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: Moradabad: जोश में होश खो बैठे बीजेपी विधायक व समर्थक, नहीं लगाया हेलमेट
यह भी पढ़ें: Moradabad: 70 के दशक में पहुंचना हो तो चले आईये मुरादाबाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं यहीं से
यह भी पढ़ें: व्यापारियों के समर्थन में उतरे विधायक, बोले अब नहीं चलेगा बुलडोजर
यह भी पढ़ें:सनी देओल की फिल्म जाट को लेकर मुरादाबाद में मचा गदर