/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/ssp-2-2025-08-28-19-59-13.jpg)
एसएसपी सतपाल अंतिल Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता चेकिंग के नाम पर वसूली करने में मस्त यातायात पुलिस के दरोगा और एक सिपाही को SSP सतपाल अंतिल ने सस्पेंड कर दिया है। इन दोनों की वजह से एक महिला गंभीर रूप से घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती है। बाइक को रोकने के लिए दरोगा ने बाइक पर पीछे बैठी महिला का दुपट्टा खींच लिया ,जिसकी वजह से महिला जमीन पर गिरकर घायल हो गयी l
दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं
ये घटना बिलारी थाना क्षेत्र में आगरा-राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। जिसके बाद आरोपी पुलिस कर्मी मौके से भाग गए थे। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल में पहुंचकर हंगामा किया था। ग्रामीणों का आरोप था कि यातायात पुलिस के कर्मचारी चेकिंग के नाम पर 100-100 और 2000-200 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से वसूली करते हैं।पुलिस चेकिंग के दौरान महिला के जख्मी होने और ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए SSP सतपाल अंतिल ने उप निरीक्षक यातायात शनि कुमार और यातायात पुलिस के सिपाही आकाश तोमर को सस्पेंड कर दिया है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं।
दरोगा ने बाइक रोकने के लिए दौड़कर बाइक पर पीछे बैठी महिला का दुपट्टा पकड़ लिया
बता दें कि बुधवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सहसपुर गांव स्थित रानी प्रीतम कुंवर स्कूल के सामने ट्रैफिक पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान थाना बिलारी के अमरपुरकाशी गांव निवासी सतीश कुमार अपनी भाभी ललिता को बाइक पर बैठाकर सहसपुर की ओर जा रहे थे। आरोप है कि पुलिस ने उन्हें अचानक रुकने का इशारा किया। सतीश इसे नहीं देख सके तो यातायात पुलिस के दरोगा ने बाइक रोकने के लिए दौड़कर बाइक पर पीछे बैठी महिला का दुपट्टा पकड़ लिया।जिससे महिला ललिता नीचे सड़क पर गिर पड़ीं। सिर सड़क से टकराने की वजह से उनके सिर से खून बहने लगा। महिला के घायल होते ही चेकिंग कर रहे पुलिस वाले मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से महिला के देवर ने उसे अस्पताल तक पहुंचाया।
जानकारी मिलते ही अमरपुरकाशी और सहसपुर के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई
घटना की जानकारी मिलते ही अमरपुरकाशी और सहसपुर के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस पर गलत तरीके से रोकने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए दरोगा और सिपाही नजदीक की कस्बा पुलिस चौकी में चले गए।घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने मामले का संज्ञान लिया। SSP ने एसपी यातायात से प्रारंभिक जांच रिपोर्ट मांगी। इस जांच में ये पाया गया कि उप निरीक्षक शनि कुमार और आरक्षी आकाश तोमर अपने निर्धारित ड्यूटी स्थल पर मौजूद न रहकर बिना अनुमति अन्य स्थान पर चेकिंग कर रहे थे। उनके कार्य में लापरवाही सामने आई। इस लापरवाही के कारण महिला को चोट पहुंची।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में डूडा कर्मचारी की गोली मारकर हत्या; कार में ड्राइविंग सीट पर मिली लाश
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नगर निगम के 488 किराएदार व्यापारियों की दुकानों का नहीं सुलझा मामला
यह भी पढ़ें:ऑटो हादसे ने छीनी कारपेंटर की जिंदगी, चालक फरार
यह भी पढ़ें:ससुरालियों पर तेजाब पिलाने का आरोप, विवाहिता की मौत – दहेज हत्या की धारा में बढ़ी कार्रवाई