/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/27/rgt-2025-09-27-07-41-13.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में शिक्षक प्रवीन सिंह की मौत का मामला गरमाया है। शिक्षक की पत्नी राजकुमारी ने इस मामले में एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई थी। एसएसपी के आदेश के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शिक्षक की पत्नी के आरोपों के बाद 5 लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है।
टीचर का संदिग्ध हालात में गोली लगा शव मिला था
मुरादाबाद के सोनकपुर थाना इलाके के रमपुरा धतरारा में 6 सितंबर को चंदौसी निवासी शिक्षक प्रवीन सिंह (38) का संदिग्ध हालात में गोली लगा शव मिला था। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या माना था, लेकिन राजकुमारी के आरोपों के बाद अब हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
आरोपियों ने प्रवीन सिंह से करीब 10 लाख रुपये उधार लिए थे और नहीं लौटा रहे थे
प्रवीन सिंह बिलारी ब्लॉक के माध्यमिक विद्यालय नुरूद्दीनपुर में वरिष्ठ सहायक अध्यापक थे। आरोप है कि सहायक अध्यापक महबूब अली, मटरू लाल, सूर्य प्रताप, शिक्षामित्र रनसिंह और गांव के नन्हें ने उनकी हत्या की है। राजकुमारी का कहना है कि आरोपियों ने प्रवीन सिंह से करीब 10 लाख रुपये उधार लिए थे और नहीं लौटा रहे थे, साथ ही कृषि भूमि को लेकर भी विवाद था। 5 जुलाई को महबूब अली ने प्रवीन को फोन कर रमपुरा धतरारा बुलाया था, अगले दिन उनका शव मिला। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह के अनुसार, तहरीर के आधार पर 5 नामजद आरोपियों के खिलाफ सोनकपुर थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया है, विवेचना के आधार पर आगे कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें:इंस्टाग्राम पर विवाहिता को बदनाम करने की साजिश: बिलारी के मयंक पर मुकदमा, पॉक्सो एक्ट का भी आरोपी है युवक
यह भी पढ़ें: रामगंगा नदी में डूबा मछुआरा, गोताखोरों ने शुरू की तलाश
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में 4.49 करोड़ का जीएसटी घोटाला: फर्जी आईटीसी क्लेम में शबाना परवीन पर मुकदमा, 12.48 करोड़ की वसूली अटकी
यह भी पढ़ें: ग्राम प्रधान पर गरीब ग्रामीण की जमीन पर कब्जे का आरोप