/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/gb78-2025-08-25-11-46-27.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में पुराने विवाद के मामले के निपटारे के लिए बुलाकर तीन लोगों ने दिव्यांग महिला के साथ कचहरी में अश्लील हरकत की । महिला ने जब विरोध किया तो,आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी l एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइंस पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है l
पुराने केस की सुनवाई के मामले में कचहरी गई थी महिला
महिला ने एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि लगभग 1 साल पहले मझोला थाने की पुलिस ने तीन आरोपियों वेद प्रकाश सैनी, डॉक्टर चंद्र सेन सैनी, और गौरव सिंह से 90 - 90 के तीन चेक दिलवाये थे l चेक बैंक में बाउंस हो गए l उसी मामले में मुकदमा अदालत में विचाराधीन दिन है l महिला का आरोप है कि 16 जुलाई 2025 को तीनों आरोपियों ने फैसले के बहाने उसे कचहरी में बुलाया, महिला अपने अधिवक्ता के चेंबर में पहुंची l 2 घंटे तक बैठने के दौरान अधिवक्ता किसी काम से चेंबर से बाहर चले गए l इस बीच तीनों ने महिला के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी l महिला ने बताया कि आरोपियों ने कहा कि पति बीमार है, कचहरी का चक्कर लगाना छोड़ दो, उसके एवज में पैसे के साथ मकान भी मिलेगा, गुस्सा ही महिला ने तीनों को पीटने की धमकी दी l तो तीनों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी l इसकी शिकायत उसने पुलिस से की पर पुलिस ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की l एसएसपी से शिकायत करने के बाद, पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है l वहीं थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि पुलिस विवेचना के आधार पर और उपयोग खिलाफ कार्रवाई करेगी !