/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/ryrtyu-2025-09-14-09-26-33.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कोषागार कार्यालय को मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्य के कारण अस्थायी रूप से तहसील सदर परिसर में स्थानांतरित कर दिया गया है। जिलाधिकारी अनुज सिंह के निर्देश के बाद यह फैसला लिया गया है ताकि कार्यालय का काम बिना किसी रुकावट के जारी रह सके।
कोषागार से संबंधित सभी शासकीय कार्य मुरादाबाद की तहसील सदर में संचालित किए जाएँगे
मुख्य कोषाधिकारी रेनू बौद्ध ने बताया कि यह स्थानांतरण 15 सितंबर 2025 से प्रभावी होगा। इस तारीख के बाद से कोषागार से संबंधित सभी शासकीय कार्य मुरादाबाद की तहसील सदर में संचालित किए जाएँगे।
पेंशनर्स और अधिकारी यहाँ संपर्क कर सकते हैं l मरम्मत का काम पूरा होने तक सभी पेंशनर्स और आहरण-वितरण अधिकारी, कोषागार से जुड़े किसी भी काम के लिए तहसील सदर मुरादाबाद के प्रथम तल पर स्थापित अस्थायी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि पेंशनर्स और अधिकारियों को कोई असुविधा न हो, उन्हें सूचित किया जाता है कि वे 15 सितंबर के बाद से सभी कार्यों के लिए नए, अस्थायी कार्यालय में ही जाएँ।
यह भी पढ़ें:बिलारी में कक्षा सात का छात्र लापता; छह दिन पहले स्कूल जाने के लिए घर से निकला था l
यह भी पढ़ें:गौतम बुद्ध पार्क में निर्माण रोकने पर मायावती ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया
यह भी पढ़ें:द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव के दौरान हुई मारपीट में 5 वकीलों पर FIR
यह भी पढ़ें:मार्कशीट का फर्जीबाड़ा; दो नामजद दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज।