/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/27/tuu-2025-09-27-10-41-11.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) की 142वीं बोर्ड बैठक शनिवार को मंडलायुक्त आंजनेय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होगी। इस बैठक में सहयाद्रि (सोनकपुर योजना) और गोविंदपुरम टाउनशिप के नए लेआउट को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इन योजनाओं के लागू होने के बाद शहरवासियों को नियोजित ढंग से विकसित आवासीय और व्यावसायिक भूखंड उपलब्ध होंगे।
इससे शहर के विकास को नई दिशा मिलेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
सहयाद्रि टाउनशिप में पहले आवासीय भूखंडों का मूल्य 36 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर तय था, जबकि व्यावसायिक भूखंड 72 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर पर बेचे जा रहे थे। योजना की लागत बढ़ने के चलते एमडीए ने दरों को संशोधित कर 40 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर (आवासीय) और 80 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर (व्यावसायिक) करने का प्रस्ताव तैयार किया है।
सहयाद्रि टाउनशिप में बहुत सी आधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी।
अधिकारियों का कहना है कि सीलिंग की जमीन के लिए 21 करोड़ रुपये की राशि पहले ही अदा की जा चुकी है। अधिग्रहण और विकास पर लगातार हो रहे खर्च के कारण दरों में संशोधन जरूरी हो गया है। सहयाद्रि टाउनशिप में नॉलेज सिटी, मेडिसिटी, स्पोर्ट्स सिटी, हैंडीक्राफ्ट सिटी, मेगा फूड पार्क और पत्रकार पुरम जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी।
इन टाउनशिप के विकसित होने से शहरवासियों को न केवल आवासीय और व्यावसायिक भूखंड मिलेंगे, बल्कि बेहतर बुनियादी सुविधाओं और सुरक्षित वातावरण के साथ घर बनाने का अवसर भी मिलेगा। इससे शहर के विकास को नई दिशा मिलेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
यह भी पढ़ें:इंस्टाग्राम पर विवाहिता को बदनाम करने की साजिश: बिलारी के मयंक पर मुकदमा, पॉक्सो एक्ट का भी आरोपी है युवक
यह भी पढ़ें: रामगंगा नदी में डूबा मछुआरा, गोताखोरों ने शुरू की तलाश
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में 4.49 करोड़ का जीएसटी घोटाला: फर्जी आईटीसी क्लेम में शबाना परवीन पर मुकदमा, 12.48 करोड़ की वसूली अटकी
यह भी पढ़ें: ग्राम प्रधान पर गरीब ग्रामीण की जमीन पर कब्जे का आरोप