Advertisment

Operation Sindoor: लाहौर पर हमले के बाद मुरादाबाद के लोगों ने लगाये हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे

पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुरादाबाद के युवाओं ने तिरंगा लहराकर सेना के समर्थन में नारे लगाए – “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “पाकिस्तान मुर्दाबाद”।

author-image
shivi sharma
मी
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कड़ा जवाबी एक्शन लिया है। जिसके बाद  मुरादाबाद के लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। जैसे ही यह खबर सामने आई, शहर के कई इलाकों में लोगों ने एकत्र होकर भारत की इस जवाबी कार्रवाई का स्वागत किया। कुयुवाओं ने तिरंगा लहराकर सेना के समर्थन में नारे लगाए – “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” जैसे नारों से माहौल गूंज उठा।छ स्थानों पर 

भारतीय सेना ने ड्रोन से पाकिस्तान में लाहौर, कराची और रावलपिंडी समेत 12 जगहों पर हमले किए।इसके बाद हर जगह अफरातफरी का माहौल है। इस हमले में पाकिस्तान के हेड क्वाटर-9 एयर डिफेंस नष्ट हो गए हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि हम भारत में केवल सैन्य ठिकानों पर हमला करेंगे, नागरिक ठिकानों पर नहीं। आसिफ ने कहा कि जंग की स्थिति में पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करेगा। वह टकराव को सैन्य ठिकानों तक ही सीमित रखेंगे।

जानें हमले को लेकर  क्या बोले मुरादाबादी  

वाईबीएन
संतोष गुप्ता Photograph: (MORADABAD )
Advertisment

संतोष गुप्ता ने बताया कि ये हमला आतंकवाद पर है,आतंकवाद को मिटाने के सरकार और सेना साथ काम कर रही है। पहलगाम में हुई घटना पूरे देश के लिए दर्दनाक थी। उस पर मरहम लगाने का काम सरकार और सेना ने किया है। हम सरकार के साथ हैं।

वाईबीएन
नफीस अहमद Photograph: (MORADABAD )

 नफीस अहमद ने बताया कि अभी ये क्लियर नहीं हुआ है कि हमला किया किसने है। क्या पता पाकिस्तान ने ही अपने ऊपर खुद हमला करके सहानुभूति लेने का प्रयास किया है। सरकार और सेना आतंकवाद के खिलाफ है। जल्द ही बड़ी कार्रवाई देखने को मिलेगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तानी सैनिकों ने महिलाओं के काटे ब्रेस्ट और कर दिया रक्तरंजित

यह भी पढ़ें: Moradabad: साहब हमारे लिए भी आशियाना बनवा दो,सरकार दे रही है करोड़ों रुपए

यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

Advertisment

latest moradabad news in hindi moradabad news today
Advertisment
Advertisment