Advertisment

Moradabad: वार्ड-32, स्मार्ट सिटी में बदहाल जिंदगी

भले ही मुरादाबाद का नाम स्मार्ट सिटी में दर्ज हो गया हैं, मगर लोग  मूलभूत सुविधाओं से अभी भी वंचित हैं। लोगों को टूटी सड़कें, चोक नालियां और घरों के आगे लटके जर्जर तारों का सामना करना पड़ रहा है। 

author-image
Anupam Singh
नगर निगम 1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

 टूटी सड़के, चोक नालियां और जगह-जगह पसरी गंदगी यह तस्वीर वार्ड 32 की है। यहां के लोगों को पिछले कई सालों से इन समस्याओं के बीच गुजर-बसर करने को बज़बूर हैं। वार्ड की बदहाली दूर करने के लिए न तो कोई सरकारी तंत्र गंभीर नजर आता है और न ही जनप्रतिनिधि, जो बिगड़ी हुई हालत को सवार सके। फिलहाल यहां की 10 हजार से अधिक आबादी बदहाली के बीच ही जीने को मजबूर हैं। बरसात के मौसम में यहां के लोगों और दुकानदारों को जलजमाव जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है।  इस वार्ड में सफाई कर्मचारी भी सही से अपना कार्य नहीं करते हैं। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। अगर नालियों से गदंगी निकाली भी जाती है, तो उसके बाद उसे कई दिनों तक सफाई कर्मचारी उठाने तक नहीं आते, जिस वजह से यहां बीमारी उत्पन्न होने का भी डर बना रहता है। दरअसल स्थानीय पार्षद का भी इस और कोई ध्यान नहीं है। वो भी केवल अपनी राजनीति को चमकाने में ही लगे पड़े हैं। यंग भारत की टीम ने स्थानीय लोगों से जब पूछा गया कि आप अपने पार्षद को 10 कितना अंक देना चाहेंगे तो ज्यादातर उनको 5 अंक दिये।

यह भी पढ़ें:मेयर साहब, कम से कम अपनी पत्नी की प्रतिमा का परिसर ही साफ करवा देते

कि
कंजरी सराय में अपनी समस्या बताते स्थानीय निवासी

 वार्ड भर में जहां तहां लगा हुआ है गंदगी का अंबार   

दरअसल वार्ड-32 में घुसते ही कंजरी सराय का आलम तो यह है कि जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और नाले चोक पड़े हैं। नगर निगम की ओर से भी यहां कोई स्थाई रूप से कूड़े घर की व्यवस्था नहीं की गई है। उधर डॉक्टर अर्चना गोयल वाली गली और बालाजी जन सेवा केंद्र से लेकर कस्तूरी नर्सिंग होम तक जगह-जगह सड़कें टूटी पड़ी है,जिस वजह से लोगों में चोट लगने का भी डर बना रहता है। ऐसे में लोगों को इन समस्याओं के बीच ही जीना पड़ रहा है। वार्ड की बदहाली की दास्तान टूटी सड़कें चोक नालियां, कूड़े के ढेर और घरों के पास लटके जर्जर हादसे को न्योता देते बिजली के तार खुद व खुद बयां कर रहे हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें:नेशनल हाईवे पर खड़े डीसीएम में घुसी तेज रफ़्तार बाइक, तीन छात्रों की मौके पर हुई मौत

कि
स्थानीय निवासी मनोहर

मोहल्ले के मनोहर ने बताया कि  जगह-जगह गंदगी पसरी रहती है। कूड़ा नहीं उठाता है। कई बार अपनी समस्या के बारे में जनप्रतिनिधि को भी बताया, मगर अभी तक कोई स्थाई कूड़ा घर नहीं बन सका है। 

Advertisment
कि
अनिल पाल

 अनिल पाल ने बताया कि हम लोगों को पिछले कई सालों से गंदगी के बीच गुजर बसर करनी पड़ रही है। यहां के नाले व नालियां चौक पड़ी रहती है, जिससे बरसात में जल भर आपकी समस्या अभी खड़ी हो जाती है और पानी भी घरों में आने लगता है। 

िह
अभय अग्रवाल
Advertisment

 अभय अग्रवाल ने बताया कि कई सालों से मैं कंजरी सराय में अपनी ज्वैलरी की शॉप चल रहा हूं। मगर हम लोगों को टूटी सड़कें और गंदगी का सामना करना पड़ता है। दुकान पर ग्राहक आते हैं, तो अच्छा भी नहीं लगता है। दुकान के आसपास ही गंदगी पड़ी रहती है। कई बार अपनी समस्या के बारे में पार्षद को भी बताया, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका। अभय अग्रवाल व्यापारी

यह भी पढ़ें: हेरोइन जयाप्रदा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायालय में पेश होने की मांगी अनुमति

कह
अनिल कुमार

कारोबारी अनिल कुमार बोले, बालाजी जन सेवा केंद्र से लेकर कस्तूरी नर्सिंग होम तक सड़क जगह जगह से टूटी पड़ी है, जिस वजह से  लोगों के चोट लगने का भी डर बना रहता है। अब हम लोगों को इन्हीं समस्याओं के बीच जीना पड़ रहा है।  कई बार स्थानीय पार्षद से सड़क बनवाने की गुहार लगाई, मगर हर बार आश्वासन ही मिला। मैं कई साल से यहां अपनी दुकान चल रहा हूं। 

िि
अभिनव कुमार

स्थानीय निवासी अभिनव कुमार ने बताया कि घर के पास जर्जर तार लटके हुए हैं, जिस वजह से बरसात के मौसम में घरों में करंट आने का भी डर बना रहता है, इतना ही नहीं मोहल्ले में साफ सफाई व्यवस्था भी अच्छी नहीं है। कई बार पार्षद को अपनी समस्याओं के बारे में बताया, मगर कोई समाधान नहीं हो सका है। जबकि अपने घर के पास की सड़क जनप्रतिनिधि ने बनवा रखी है।   

हिि
शिवा

यह भी पढ़ें:योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना मुरादाबाद में मीडिया कर्मियों से उलझे

शिवा ने बताया कि वार्ड में सड़कों की जगह-जगह खस्ता हालत है। हर दो कदम पर गंदगी पसरी रहती है। हम लोगों को पिछले कई सालों से इन समस्याओं के बीच ही रहना पड़ रहा है। नाले नालियाें की सफाई कर्मचारियों द्वारा कम साफ की जाती है, जिस वजह से हल्की सी बरसात में ही पानी भर जाता है और घरों में भी घुसता है। अपनी समस्याओं को लेकर कई बार जनप्रतिनिधि के पास गए, लेकिन वहां से केवल आश्वासन ही मिला। अभी तक धरातल पर किसी भी प्रकार का कोई कार्य सही से नहीं किया गया है। 

िि
शंकर

शंकर ने बताया कि नर्सिंग होम वाली गली में जगह-जगह प्लॉट और सड़क के किनारे कूड़े के ढेर लगे रहते हैं, जिस वजह से हम लोगों को दिन रात गंदगी का सामना करना पड़ता है। कूड़े पड़े रहने से बीमारियां उत्पन्न होने का भी डर बना रहता है। इतना ही नहीं सफाई कर्मचारी भी सफाई के नाम पर केवल सिर्फ खाना पूर्ति करते नजर आते हैं। स्थानीय पार्षद को हमारी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करना चाहिए। 

रर
पीयूष

दुकानदार पीयूष ने बताया कि मोहल्ले में जगह-जगह गंदगी पसरी हुई है। सफाई कर्मचारी भी नाम के ही आते हैं। यहां पर नालियां भी चोक पड़ी है। अगर सफाई कर्मचारी नाली से गंदगी निकाल देते हैं, तो हम लोगों को उस गंदगी को खुद ही साफ करना पड़ता है, कोई भी निगम का सफाई कर्मी कई कई दिन तक उठाने नहीं आता है। इस समस्या को लेकर पार्षद से कई बार शिकायत की लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला।

यह भी पढ़ें:नेशनल हाईवे पर खड़े डीसीएम में घुसी तेज रफ़्तार बाइक, तीन छात्रों की मौके पर हुई मौत

ेेब
पंकज यादव, पार्षद वार्ड-32

पार्षद पंकज यादव स्थानीय निवासियों की दिक्कतों नकारा

मैंने पिछले दिनों में अपने वार्ड में काफी काम करवाया है। जाटव बस्ती में सड़क को ठीक करवाया है। इसके साथ ही जो स्ट्रीट लाइट खराब थी उसे भी बदलवा दिया गया है और नई स्ट्रीट लाइट भी लगाई गई है। वार्ड में सभी जगह पानी की नई पाइपलाइन बिछवा दी है। अभी कुछ जगहों पर काम बाकी रह गए हैं, जिनके लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। उन्हें भी जल्द पूरा करा दिया जाएगा। हमारे यहां करीब 21 से 22 सफाई कर्मी है, जो प्रतिदिन क्षेत्र में सफाई करने के लिए आते हैं। 

Advertisment
Advertisment