/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/gRPuy0iC4suaR9ZJhY0W.jpg)
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। मुरादाबाद के लोगों को आज लू के गर्भ थपेड़ों से थोड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि बीते दिनों जो तापमान 41 डिग्री सेल्सिसयस पर पहुंच गया था। वह आज 38 डिग्री सेल्सियस पर रहने का अनुमान है। फिर भी गर्मी से बचाव के लिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिये। मुरादाबाद में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। मुरादाबाद में कब होगी बारिश और कब निकलेगी धूप? मौसम का हर घंटे कैसा रहेगा हाल? यह सब जाने यंग भारत के साथ।
हवा की गति रहेगी 21 किमी प्रति घंटा
पूरे दिन मुरादाबाद का पारा 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा और हवा की गति 21 किलोमीटर रहेगी। सूर्योदय सुबह 05:36 AM बजे होगा, सूर्यास्त शाम 06:48 PM बजे होगा। मुरादाबाद में 6 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान के अनुसार मुरादाबाद में आज सोमवार को 37 डिग्री सेल्सियस, कल मंगलवार को 36 डिग्री सेल्सियस, परसो बुधवार को 36 डिग्री सेल्सियस, बृहस्पतिवार को 35 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और शनिवार को तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। हवा में हल्की नमी रहेगी और हवा की रफ्तार धीमी रह सकती है। इससे लोगों को राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज
यह भी पढ़ें:Corrupt Moradabad DHO: 56 पेड़ गायब और बगैर डीएम अनुमति के कटवा दिये आम के 500 हरे पेड़
यह भी पढ़ें:Moradabad Corrupt DHO: बगैर लाइसेंस के चलवा रहे हैं कोल्ड स्टोरेज
यह भी पढ़ें: Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने भुगतान के लिए लगाये फर्जी बिल