Advertisment

Moradabad: 22 सितम्बर को मुरादाबाद का मौसम l

Moradabad: अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 26°C रहेगा। दिन में हल्की बारिश या बौछारें पड़ने की 25% संभावना है, लेकिन रात में बारिश की कोई उम्मीद नहीं है।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  22 सितंबर, 2025 को मुरादाबाद में मौसम साफ और धूप वाला रहने की उम्मीद है। दिन का मौसम गर्म और उमस भरा हो सकता है। 

दिन में हल्की बारिश या बौछारें पड़ने की 25% संभावना है

अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 26°C रहेगा। दिन में हल्की बारिश या बौछारें पड़ने की 25% संभावना है, लेकिन रात में बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। हवा की गति 10 किमी/घंटा रहेगी और यह पश्चिम दिशा से चलेगी। आर्द्रता का स्तर 84% रहेगा, जिससे उमस महसूस हो सकती है। सूर्योदय सुबह 06:03 बजे और सूर्यास्त शाम 06:11 बजे होगा l मुरादाबाद में कल यानी मंगलवार को , तापमान 35°C से 25°C के बीच रहने की उम्मीद है। उमस के साथ साथ मौसम में गर्मी भी बढ़ सकती है l 

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद SSP ने किए बड़े फेरबदल, ठाकुरद्वारा सीओ गौरव त्रिपाठी से छीनी सर्किल

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सीता रसोई की तरफ से पितृ पक्ष की अमावस्या के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया l

Advertisment

यह भी पढ़ें:कानपुर में हुई कार्यवाही के खिलाफ प्रदर्शन, कुन्दरकी में मुस्लिम युवकों ने जताया रोष l

यह भी पढ़ें: सोनकपुर थाने के निर्माण को मंजूरी, 6.59 करोड़ से होगा दो मंजिला भवन l

Advertisment
Advertisment