/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/31/7M0h7ozSzKEnaYlOVieU.jpg)
मौसम
मुरादाबाद में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। मुरादाबाद में कब होगी बारिश और कब निकलेगी धूप? मौसम का हर घंटे कैसा रहेगा हाल? जानें यंग भारत के साथ।
यह भी पढ़ें:MDA की अरावली एन्कलेव योजना के फ्लैटों पर लोगों का कब्जा
पूरे दिन मुरादाबाद का पारा 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा और हवा की गति 18 किलोमीटर रहेगी। सूर्योदय सुबह 06:34 AM बजे होगा, सूर्यास्त शाम 06:17 PM बजे होगा। मुरादाबाद में 6 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान के अनुसार मुरादाबाद में आज बृहस्पतिवार को 28 डिग्री सेल्सियस, कल शुक्रवार को 28 डिग्री सेल्सियस, परसो शनिवार को 29 डिग्री सेल्सियस, रविवार को 30 डिग्री सेल्सियस, सोमवार को तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और मंगलवार को तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। हवा में हल्की नमी रहेगी और हवा की रफ्तार धीमी रह सकती है।
यह भी पढ़ें:MDA की कई करोड़ की प्रॉपर्टी को चट कर गई अफसरशाही की 'दीमक' !
यह भी पढ़ें:यंग भारत की खबर का असर, आज सिटी मजिस्ट्रेट ने नवीन मंडी मुरादाबाद के कब्जेदारों की बुलाई बैठक