Advertisment

Moradabad:शराब की कीमत हुई 50 प्रतिशत कम,दुकानों पर उमड़ी भीड़

Moradabad:मुरादाबाद में कांठ रोड अंग्रेजी शराब की दुकान पर 50 प्रतिशत की छूट से खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। लंबी कतारों में शराब लेने के लिए लोग खड़े नजर आए।

author-image
Anupam Singh
अंग्रेजी शराब दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। मुरादाबाद जनपद की सभी शराब की दुकानों पर लगभग एक जैसा ही  नजारा देखने को मिल रहा है। कहीं एक के साथ एक बोतल फ्री मिल रही है तो कईं अलग अलग तरह के ऑफर दिखाई दे रहे हैं।

बीयर की दुकान पर खरीददारी करते लोग। Photograph: (वाईबीएन संवाददाता )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

अंग्रेजी शराब दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। मुरादाबाद जनपद की सभी शराब की दुकानों पर लगभग एक जैसा ही  नजारा देखने को मिल रहा है। कहीं एक के साथ एक बोतल फ्री मिल रही है तो कईं अलग अलग तरह के ऑफर दिखाई दे रहे हैं। मुरादाबाद में कांठ रोड अंग्रेजी शराब दुकान पर 50 प्रतिशत के ऑफरकी खबर फैलते ही खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। दुकान के बाहर लंबी लंबी लाइने लग गईं।

31 मार्च से पहले दुकानों पर बचे स्टॉक को खत्म किया जाना है। इसके लिए शराब के शौकीनों को 50 प्रतिशत की छूट का लालच दिया दिया जा रहा है।
कतार में खड़े खरीददार। Photograph: (वाईबीएन संवाददाता )

 31 मार्च से पहले बेचनी है शराब 

Advertisment

दरअसल 31 मार्च से पहले दुकानों पर बचे स्टॉक को खत्म किया जाना है। इसके लिए शराब के शौकीनों को 50 प्रतिशत की छूट का लालच दिया दिया जा रहा है। मार्च माह की समाप्ति में अब सिर्फ तीन ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में शराब दुकानों पर रखा माल खपाना पुराने लाइसेंस धारकों के लिए सिरदर्द बन गया है क्योंकि जिन दुकानों पर शराब का स्टॉक बच जाएगा, उसे आबकारी विभाग जब्त कर लेगा, जिसकी कोई क्षतिपूर्ति लाइसेंस धारकों को नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़ें:Moradabad: हकीकत जाने बगैर प्रभारी मंत्री ने किया स्वास्थ्य विभाग का बखान, बर्न यूनिट में ना ही उचित व्यवस्था और ना ही सर्जन डॉक्टर

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में कुत्तों के आंतक से हर माह 3300 हो रहे जख्मी, नगर निगम खामेाश

Advertisment
Advertisment