/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/87V8fYlreLBS0Gt2tL0Q.jpg)
बीयर की दुकान पर खरीददारी करते लोग। Photograph: (वाईबीएन संवाददाता )
अंग्रेजी शराब दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। मुरादाबाद जनपद की सभी शराब की दुकानों पर लगभग एक जैसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। कहीं एक के साथ एक बोतल फ्री मिल रही है तो कईं अलग अलग तरह के ऑफर दिखाई दे रहे हैं। मुरादाबाद में कांठ रोड अंग्रेजी शराब दुकान पर 50 प्रतिशत के ऑफरकी खबर फैलते ही खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। दुकान के बाहर लंबी लंबी लाइने लग गईं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/FnxUygoTegjZTuid6Eku.jpg)
31 मार्च से पहले बेचनी है शराब
दरअसल 31 मार्च से पहले दुकानों पर बचे स्टॉक को खत्म किया जाना है। इसके लिए शराब के शौकीनों को 50 प्रतिशत की छूट का लालच दिया दिया जा रहा है। मार्च माह की समाप्ति में अब सिर्फ तीन ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में शराब दुकानों पर रखा माल खपाना पुराने लाइसेंस धारकों के लिए सिरदर्द बन गया है क्योंकि जिन दुकानों पर शराब का स्टॉक बच जाएगा, उसे आबकारी विभाग जब्त कर लेगा, जिसकी कोई क्षतिपूर्ति लाइसेंस धारकों को नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में कुत्तों के आंतक से हर माह 3300 हो रहे जख्मी, नगर निगम खामेाश