/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/31/7M0h7ozSzKEnaYlOVieU.jpg)
मौसम
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। मुरादाबाद में गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। रविवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं आगामी दिनों में यह 42 डिग्री से भी ऊपर जाने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 13 जून को सुबह हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
दोपहर में सड़क पर रहा पर रहा सन्नाटा
शहर में तेज धूप और उमस भरी हवाओं के चलते आमजनजीवन प्रभावित हो रहा है। दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा सा छा जाता है। अस्पतालों में गर्मी से प्रभावित मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। चिकित्सकों ने लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें: जनता से बसूले टैक्स के पैसे की बर्बादी कर रहा नगर निगम, 4 माह पहले बने शिव दर्शन स्थल को तोड़ा
यह भी पढ़ें: खुदाई के दौरान निकले शिवलिंग, गुपचुप तरीके से कर दिया स्थापित
यह भी पढ़ें: CO के सामने फफक-फफक कर रोने लगी दुष्कर्म पीड़िता 'मैडम उसने मेरी जिंदगी तबाह कर दी'
यह भी पढ़ें: ईद को लेकर प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील इलाकों पर तीसरी आंख की कड़ी नजर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)