Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद पुलिस का बड़ा खुलासा: असम से लाते थे ट्रैक्टर, नंबर प्लेट बदलकर अन्य जनपदों में बेचते थे, 3 गिरफ्तार

Moradabad: मुरादाबाद में थाना पाकबड़ा पुलिस ने अन्य राज्यों से अवैध रूप से लाए गए ट्रैक्टरों की फर्जी नंबर प्लेट बदलने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 6 ट्रैक्टर और 2 कंटेनर बरामद किए हैं।

author-image
Abdul Wajid
वाईवीएन

एसपी सिटी ने पुलिस लाइन में मामले का खुलासा किया Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद में थाना पाकबड़ा पुलिस ने अन्य राज्यों से अवैध रूप से लाए गए ट्रैक्टरों की फर्जी नंबर प्लेट बदलने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 6 ट्रैक्टर और 2 कंटेनर बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में मो० रिजवान, आशीष मल्होत्रा और मो० जुनैद शामिल हैं। इनके पास से बरामद वाहनों में ACE DI 350 NG, NEW HOLLAND 3600, MAHINDRA 555 DI Power और अन्य ट्रैक्टर शामिल हैं।

एसपी सिटी ने मामले का खुलासा किया

एसपी सिटी ने पुलिस लाइन में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ट्रैक्टर और कंटेनर गुवाहाटी, असम से लाते हैं और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अपने राज्य में बेच देते हैं। असम के कुछ लोग फाइनेंस और सरकारी किसान सब्सिडी पर ट्रैक्टर खरीदकर कुछ समय चलाने के बाद फाइनेंस कंपनी द्वारा जब्त किए जाने से बचाने के लिए दलालों के माध्यम से ट्रैक्टर बेच देते हैं।

उन्होंने बताया कि इन ट्रैक्टरों को बिना खरीद फरोख्त कागजात के सस्ते दामों पर खरीदते हैं और अन्य प्रदेशों में लाकर उनकी नंबर प्लेट बदलकर अधिक कीमत पर बेच देते हैं। उन्होंने बताया कि इससे आरोपियों को काफी फायदा हुआ है। क्योंकि ये खरीदे हुए ट्रेक्टर और कंटेनर को दोगुनी कीमत पर बेच देते थे। 

Advertisment

इस खुलासे के बाद अब मुरादाबाद पुलिस असम में इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में 15 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा एमडीए का बुलडोजर

यह भी पढ़ें: लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा: भांजे के बाद मौसी की भी मौत

Advertisment

यह भी पढ़ें: बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मिले कुंदरकी विधायक, बोले- फसल खराब होने पर सभी को मिलेगा मुआवजा

यह भी पढ़ें: मजदूरी के पैसों के विवाद में बाइक सवारों ने युवक की घर लौटते समय हत्या

Advertisment
Advertisment