/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/image-2025-09-08-12-39-24.jpg)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के दूसरे दिन रविवार को जिले के 52 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न होने के बाद हजारों की संख्या में परीक्षार्थी मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंच गए। अचानक बढ़ी भीड़ को नियंत्रित करने और परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए।
भीड़ प्रबंधन और स्पेशल ट्रेनें
परीक्षा समाप्त होते ही दोनों पालियों के बाद स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जीआरपी और आरपीएफ जवानों ने मोर्चा संभाला और छात्रों को लाइन से ट्रेनों में बैठाया। स्पेशल ट्रेनों के साथ-साथ नियमित ट्रेनों में भी छात्रों की भीड़ उमड़ी। रेलवे स्टाफ ने एनाउंसमेंट सिस्टम और हेल्प डेस्क के जरिए परीक्षार्थियों को ट्रेनों की जानकारी उपलब्ध कराई।
रेलवे प्रशासन की तैयारी
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि 6 और 7 सितंबर को मंडल के स्टेशनों पर परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। अतिरिक्त टिकट काउंटर, एटीवीएम मशीनें और अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की गई। प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट चेकिंग स्टाफ भी लगाया गया, ताकि परीक्षार्थियों और नियमित यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इस दौरान स्टेशन और ट्रेनों में ट्रेनों में सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया गया।
स्पेशल ट्रेनों का संचालन और परीक्षार्थियों की सुविधा
मंडल के स्टेशनों पर दो दिन में लगभग 30 हजार परीक्षार्थियों का आवागमन हुआ। उनकी सुविधा के लिए मुरादाबाद-सीतापुर सिटी, बरेली-गाजियाबाद, मुरादाबाद-आलमनगर, बरेली-देहरादून, बरेली-मुरादाबाद वाया चंदौसी सहित कई रूटों पर स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया गया। इसके अलावा पिरान कलियर मेले के लिए चल रही चार विशेष गाड़ियां भी परीक्षार्थियों के लिए सहायक साबित हुईं।
रेलवे प्रशासन की पहल
रेलवे प्रशासन ने वाणिज्यिक, परिचालन, आरपीएफ और अन्य विभागों के समन्वय से संपूर्ण व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया। रेलवे की इस पहल से लंबी दूरी से आए परीक्षार्थियों को काफी राहत मिली।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में स्कूटी से जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या; मृतक के कुख्यात शूटर्स से थे सम्बन्ध
यह भी पढ़ें:हरियाना गांव में गैस सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप, महिला झुलसी
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का स्वदेशी जन जागरण अभियान, व्यापारियों ने लिया स्वदेशी अपनाने का संकल्प