/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/eret-2025-09-14-17-58-57.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता कुंदरकी कस्बे में अमित चंद्रा की मोटरसाइकिल 22 अगस्त को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे। अमित ने कुंदरकी पुलिस चौकी में शिकायत की, लेकिन पुलिस की कार्रवाई धीमी रही। लगभग 10 दिन बाद कुंदरकी पुलिस ने अमित की FIR दर्ज की।
मोटरसाइकिल चोरी को लगभग तीन सप्ताह बीतने को हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई
मुरादाबाद के कुन्दरकी थाना क्षेत्र के मोहल्ला नुरल्ला भुर्जी के रहने वाले अमित चन्द्रा पुत्र रमेश चंद्रा ने पहले दिन ही पुलिस चौकी में मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत की। पुलिस ने अमित को तीन-चार दिन रुकने के लिए कहा।अमित कुछ दिन बाद फिर शिकायत लेकर गया, तब पता चला एसएचओ छुट्टी पर हैं। लगभग 10 दिन बाद कुंदरकी पुलिस ने अमित की रिपोर्ट दर्ज की। मोटरसाइकिल चोरी को लगभग तीन सप्ताह बीतने को हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
अमित ने पुलिस को चोरी के समय के CCTV फुटेज भी उपलब्ध कराए हैं। CCTV में मोटरसाइकिल चोर कैद हुए हैं, लेकिन पुलिस की कार्रवाई संदिग्ध बनी हुई है।
अमित को पुलिस की धीमी कार्रवाई से निराशा हुई है।तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी मोटरसाइकिल का कोई पता नहीं चला है। यह मामला कुंदरकी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है, जहां चोरी की शिकायत के 12 दिन बाद FIR दर्ज हुई।
यह भी पढ़ें:बिलारी में कक्षा सात का छात्र लापता; छह दिन पहले स्कूल जाने के लिए घर से निकला था l
यह भी पढ़ें:गौतम बुद्ध पार्क में निर्माण रोकने पर मायावती ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया
यह भी पढ़ें:द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव के दौरान हुई मारपीट में 5 वकीलों पर FIR
यह भी पढ़ें:मार्कशीट का फर्जीबाड़ा; दो नामजद दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज।