Advertisment

Moradabad: शादी की सालगिरह पर मौत का मातम, बहन की हत्या का भाई ने लगाया गंभीर आरोप

Moradabad: बिजनौर के थाना स्योहारा क्षेत्र के मोहल्ला जोशियान निवासी स्व. बृजेश जोशी के पुत्र गौरव जोशी ने भोजपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 13 मई 2018 को उसकी बहन मीनू की शादी देवीपुरा निवासी रोहताश के साथ हुई थी।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

फोटो मृतका मीनू Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन, संवाददाता।  बेटी की शादी धूमधाम से की थी, लेकिन 6 साल बाद उसी दिन उसकी लाश मायके लौट आई। घटना भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव देवीपुरा की है, जहां दहेज की प्रताड़ना से तंग आकर ससुरालियों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया गया है।

शरीर के कई अंगों के क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि हुई

बिजनौर के थाना स्योहारा क्षेत्र के मोहल्ला जोशियान निवासी स्व. बृजेश जोशी के पुत्र गौरव जोशी ने भोजपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 13 मई 2018 को उसकी बहन मीनू की शादी देवीपुरा निवासी रोहताश के साथ हुई थी। शादी के बाद मीनू के एक बेटी (5 साल) और एक बेटा (3 साल) है। गौरव के अनुसार, कम दहेज लाने को लेकर ससुराल पक्ष लगातार मीनू को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था।

वाईबीएन
फोटो आरोपी पति रोहताश Photograph: (MORADABAD )

 गौरव ने आरोप लगाया कि पति रोहताश, ससुर कामेश जोशी और सास सरोज देवी ने मीनू से पीछा छुड़ाने के लिए उसे सीलो पॉइजन (कीटनाशक) देना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे मीनू की तबीयत बिगड़ने लगी। पहले भोजपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर एक झोलाछाप के पास ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर परिजन मीनू को मुरादाबाद के कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बताया कि मीनू की दोनों किडनी फेल हो चुकी हैं और उसकी हालत बेहद नाजुक है।

13 मई 2024 को मीनू की अस्पताल में मौत हो गई। डॉक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार मीनू को सीलो पॉइजन दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी शरीर के कई अंगों के क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि हुई। गौरव की तहरीर पर भोजपुर थाना पुलिस ने पति रोहताश, ससुर कामेश जोशी और सास सरोज देवी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisment

गौरव ने बताया कि रोहताश फर्नीचर का काम करता था, लेकिन वह घर का खर्च भी नहीं चला पाता था। बहन की मदद के लिए वह स्वयं कई बार नगद रुपये और घरेलू सामान भेजा करता था। फिलहाल पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष भोजपुर के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें हिरासत में लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Moradabad: कम्युनिटी सेंटर को तरस गए मानसरोवर योजना के बाशिंदे

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में बर्ड फ्लू से पशुपालन महकमा अलर्ट, जुटाएगा नमूने

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: 35 साल बाद उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ले पाया अपना भवन

यह भी पढ़ें: नगर निगम ने दिल्ली रोड से हटाया अतिक्रमण, अमीरों पर रहम, गरीबों पर ढहाया सितम

Advertisment
Advertisment