Advertisment

Moradabad: मुलायम सिंह की कोठी विवाद: सपा ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया

Moradabad: समाजवादी पार्टी  इस कोठी का इस्तेमाल जिला कार्यालय के तौर पर कर रही है, लेकिन जिला प्रशासन ने इसे खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में 'मुलायम सिंह की कोठी' को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। समाजवादी पार्टी  इस कोठी का इस्तेमाल जिला कार्यालय के तौर पर कर रही है, लेकिन जिला प्रशासन ने इसे खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है। अब सपा ने प्रशासन के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला

साल 1994 में यह कोठी तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के नाम पर आवंटित की गई थी। 2022 में मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया, लेकिन इसके बाद भी कोठी का आवंटन किसी और के नाम पर ट्रांसफर नहीं कराया गया। कोठी का किराया भी जमा नहीं किया गया है, जिसकी वजह से आवंटन को निरस्त कर दिया गया है। मुरादाबाद प्रशासन की ओर से 31 जुलाई को सपा को नोटिस जारी किया गया था, जिसमें कोठी खाली करने के लिए कहा गया था।

सपा जिलाध्यक्ष जयवीर यादव की ओर से दाखिल की गई रिट में प्रशासन के आदेश को चुनौती दी गई है। अब इस मामले में हाईकोर्ट का फैसला आने तक कोठी पर सपा का कब्जा बना रहेगा।

अब देखना यह है कि हाईकोर्ट इस मामले में क्या फैसला सुनाता है और क्या सपा को कोठी पर अपना कब्जा बनाए रखने की अनुमति मिलती है या नहीं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: 15 घंटे बाद रामगंगा नदी से मिला युवक का शव

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पर चित्र प्रदर्शनी का समापन

यह भी पढ़ें: भगवान श्री सत्य सांई बाबा के 100वें जन्मोत्सव पर मुरादाबाद में रथ यात्रा का भव्य आयोजन

Advertisment
Advertisment
Advertisment