/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/eeee-2025-08-24-15-35-32.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के मूंढापांडे में साप्ताहिक बाजार में नाला निर्माण कार्य को लेकर ग्राम प्रधान के पति शिवकुमार राधव और सपा जिलापंचायत सदस्य मोहम्मद शमी आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में जमकर नोकझोंक हुई, जिसे पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने शांत कराया।
जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानपति ने लगाये एक दूसरे पर आरोप
ग्राम प्रधान के पति शिवकुमार राधव ने आरोप लगाया है कि जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद शमी ने अपने भाईयों और समर्थकों के साथ आकर गाली-गलौज करके काम रुकवाने की कोशिश की। वहीं, जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद शमी ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान ने कोर्ट के यथास्थिति रखने के आदेश की अवहेलना करते हुए उनके स्कूल को जाने वाले रास्ते में गहरे गड्ढे कर दिए हैं।
एसएचओ मूंढापांडे मोहित चौधरी ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम के साथ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है। दोनों पक्षों लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया है। दोनों पक्षों में से किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। शिकायती पत्र मिलने के बाद जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में महिला और उसके बेटे को दबंगों ने पीटा
यह भी पढ़ें:बिजली विभाग में तीन माह में रिश्वतखोरी के कई मामले उजागर
यह भी पढ़ें:बाढ़ से बर्बाद फसल का सर्वे अटका, डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार
यह भी पढ़ें:नाम बदलने के प्रकरण पर सपा सांसद रुचि वीरा का तीखा हमला