Advertisment

वाल्मीकी समाज के नेता को नगर निगम के अफसरों ने धमकाया और पत्नी का किया डिमोशन

28 अप्रैल को नगर निगम बोर्ड की बैठक दौरान अफसरों की गाड़ी रोकना वाल्मीकी समाज के नेता को मंहगा पड़ गया। बदले की कार्रवाई में नगर निगम अफसरों ने वाल्मीकी समाज के नेता लल्ला बाबू दृविड़ को भू-माफिया बता दिया और निगम में कार्यरत उनकी पत्नी का डिमोशन कर दिया।

author-image
Anupam Singh
fgg

वाल्मीकी समाज के नेता।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता28 अप्रैल को नगर निगम बोर्ड की बैठक दौरान अफसरों की गाड़ी वाल्मीकी समाज के नेता को मंहगा पड़ गया। बदले की कार्रवाई करते हुए नगर निगम अफसरों ने वाल्मीकी समाज के नेता लल्ला बाबू दृविड़ को भू-माफिया बता दिया और निगम में कार्यरत उनकी पत्नी डिमोशन कर दिया। यह जानकारी पत्रकारों को लल्ला बाबू द्रविड़ ने स्वयं दी। पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों को बताया कि उन्होंने नगर निगम में 40 साल नौकरी की और अब अपने लोगों के हक की आवाज उठाता हूं तो इसमें कोई बुराई नहीं है। मेरे ऊपर निगम अफसरों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। बिना किसी ठोस सबूत के बदनाम किया जा रहा है। भू-माफिया तक बताया जा रहा है। मैं वाल्मीकि समाज का नेता हूं। 

ghj
28 अप्रैल को एक ओर जहां पत्रकारों को बोर्ड की बैठक से महरूम करके विधानसभा से अधिक महत्वपूर्ण नगर निगम की बंद कमरे में बैठक चल रही थी, वहीं बाहर निगम कर्मी धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। - फाइल फोटो।

निगम अफसरों के खिलाफ बुलाई जाएगी महापंचायत 

 निगम अफसरों के खिलाफ कोर्ट में जाएंगे। पूरे मामले को समाज की महापंचायत में रखा जाएगा। यह बात गुरुवार को लोनिवि गेस्ट हाउस में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के नेता लल्ला बाबू दृविड़ ने पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि समाज का नेता होने के नाते समय-समय पर कर्मचारियों की समस्याओं को उठाता रहता हूं। निगम बोर्ड की बैठक के दौरान अधिकारियों की गाड़ी जरूर कर्मचारियों द्वारा रोक ली गई थी।

Advertisment

अपराधी बना दिया गया

लल्ला बाबू द्रविड़ ने कहा कि निगम के अफसरों ने मुझे अपराधी बना दिया। हरथला में टायलेट पर कब्जा करने आरोप लगाया है। मेरा निगम की किसी भी प्रापर्टी पर कोई भी कब्जा नहीं है। पत्नी निगम में सुपरवाइजर के पद पर तैनात हैं। उनका डिमोशन कर दिया गया। यह एक पक्षीय कार्रवाई है। कहा कि मुझे निगम के प्रशासनिक अधिकारियों से जान का खतरा है।

यह भी पढ़ें:Corruption: मुरादाबाद नगर निगम का काम ऐसा, शरमा जाएं विभाग के मंत्री व प्रमुख सचिव

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार

morning news moradabad news moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment