/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/qsLfWtDF1mxlyNsSZPXq.jpg)
वाल्मीकी समाज के नेता।
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। 28 अप्रैल को नगर निगम बोर्ड की बैठक दौरान अफसरों की गाड़ी वाल्मीकी समाज के नेता को मंहगा पड़ गया। बदले की कार्रवाई करते हुए नगर निगम अफसरों ने वाल्मीकी समाज के नेता लल्ला बाबू दृविड़ को भू-माफिया बता दिया और निगम में कार्यरत उनकी पत्नी डिमोशन कर दिया। यह जानकारी पत्रकारों को लल्ला बाबू द्रविड़ ने स्वयं दी। पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों को बताया कि उन्होंने नगर निगम में 40 साल नौकरी की और अब अपने लोगों के हक की आवाज उठाता हूं तो इसमें कोई बुराई नहीं है। मेरे ऊपर निगम अफसरों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। बिना किसी ठोस सबूत के बदनाम किया जा रहा है। भू-माफिया तक बताया जा रहा है। मैं वाल्मीकि समाज का नेता हूं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/PH2JH5pSXFGyBC2UD50m.jpg)
निगम अफसरों के खिलाफ बुलाई जाएगी महापंचायत
निगम अफसरों के खिलाफ कोर्ट में जाएंगे। पूरे मामले को समाज की महापंचायत में रखा जाएगा। यह बात गुरुवार को लोनिवि गेस्ट हाउस में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के नेता लल्ला बाबू दृविड़ ने पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि समाज का नेता होने के नाते समय-समय पर कर्मचारियों की समस्याओं को उठाता रहता हूं। निगम बोर्ड की बैठक के दौरान अधिकारियों की गाड़ी जरूर कर्मचारियों द्वारा रोक ली गई थी।
अपराधी बना दिया गया
लल्ला बाबू द्रविड़ ने कहा कि निगम के अफसरों ने मुझे अपराधी बना दिया। हरथला में टायलेट पर कब्जा करने आरोप लगाया है। मेरा निगम की किसी भी प्रापर्टी पर कोई भी कब्जा नहीं है। पत्नी निगम में सुपरवाइजर के पद पर तैनात हैं। उनका डिमोशन कर दिया गया। यह एक पक्षीय कार्रवाई है। कहा कि मुझे निगम के प्रशासनिक अधिकारियों से जान का खतरा है।
यह भी पढ़ें:Corruption: मुरादाबाद नगर निगम का काम ऐसा, शरमा जाएं विभाग के मंत्री व प्रमुख सचिव
यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार
यह भी पढ़ें:Moradabad: बर्बाद कर देगा स्मार्ट मीटर !
यह भी पढ़ें:Moradabad Cdo: अपने रहते इतना विकास करा दिया तो जनता करेगी अभिनंदन