Advertisment

स्टेशन रोड पर नगर निगम ने चलाया बुलडोजर

विरोध के बीच निगम ने ढाबा, खोखा, पार्किंग को बुलडोजर के द्वारा ध्वस्त करने की कार्रवाई की। इस दौरान पार्किंग चलाने वाले युवक से अपर नगर आयुक्त की जमकर नोकझोंक भी हुई।

author-image
Anupam Singh
buldozer
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। आज स्टेशन रोड पर विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। करीब तीन घंटे तक चले अभियान के दौरान विरोध के बीच निगम ने ढाबा, खोखा, पार्किंग को बुलडोजर के द्वारा ध्वस्त करने की कार्रवाई की। इस दौरान पार्किंग चलाने वाले युवक से अपर नगर आयुक्त की जमकर नोकझोंक भी हुई। मौके पर मौजूद प्रवर्तन दल के तीखे तेवरों के चलते विरोध ज्यादा देर तक चल नहीं सका। आधा दर्जन अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई। वह खुद ही अपना-अपना अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई करेंगे। शुरुआत स्टेशन रोड स्थित निगम के रैन बसेरा के पास हुई। यहां लंबे समय से अवैध रूप से पार्किंग व दुकानें संचालित की जा रही थीं। रहमानुलहक ने निगम टीम के समक्ष जबरदस्त विरोध भी जताया। पूरे परिसर की रजिस्ट्री होने की भी बात कही। कागज भी निगम अधिकारियों के सामने पेश किए, मगर अधिकारियों ने अतिक्रमण को बुलडोजर के द्वारा ध्वस्त करने की कार्रवाई की। 

50 साल पुराना ढाबा किया ध्वस्त

इसके बाद रोडवेज बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर के पास पंजाबी ढाबे को बुलडोजर के द्वारा ध्वस्त किया गया। यहां भी ढाबा मालिक जसविंदर सिंह के द्वारा भी विरोध किया गया। बताया कि 50 साल से ढाबा संचालित होता चला आ रहा है। आरोप है कि बिना किसी नोटिस के नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा ढाबे को तोड़ने की कार्रवाई की है। निगम ने दो दर्जन से अधिक स्थानों पर अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें:Corrupt Moradabad DHO: 56 पेड़ गायब और बगैर डीएम अनुमति के कटवा दिये आम के 500 हरे पेड़

यह भी पढ़ें:Moradabad: दारुल उलूम देवबंद का फतवा,गैर मर्दों से ना लगवाएं मेंहदी,ना पहने चूड़ी

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

यह भी पढ़ें:Moradabad: विधायक के अल्टीमेटम से नवीन मंडी सभापति और मंडी सचिव सकते में

moradabad news today moradabad news in hindi moradabad hindi samachar latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment