/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/R6kFDksIbfz1NqODFHd7.jpg)
Photograph: (Moradabad: )
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता।सोमवार सुबह से नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया। जिसमे देर शाम तक गंज गुरहट्टी से शुरू हुए इस अभियान में भारी फोर्स के साथ कई दिकानो को हटाया गया व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
सड़क किनारे फुटपाथ पर अवैध तरीके से कब्जा मिला
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर नगर निगम टीम ने भारी फोर्स की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। गंज गुरहट्टी से अभियान की शुरुआत की गई। भारी फोर्स और नगर निगम टीम को देखकर व्यापारियों में हड़कंप मच गया। व्यापारी खुद ही अपना अपना समान हटाते नजर आए। ताड़ी खाना रोड पर सड़क तक समान रखा मिला नगर निगम टीम सामान को जब्त करने की कार्रवाई करती इसी बीच नोक झोक शुरू हो गई मौजूद डिप्टी नगर आयुक्त रामपाल सिंह ने समझा कर लोगों को शांत किया इसके बाद टीम ताड़ीखाना होते हुए जीएमडी रोड पहुंची यहां भी सड़क किनारे फुटपाथ पर अवैध तरीके से कब्जा मिला निगम टीम द्वारा अतिक्रमपा को हटाने की करवाई की गई
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/G2eQzoQqTb2p3fum0UTq.jpg)
टीम में प्रवर्तन दल की प्रभारी अविनाश गौतम नाइन हैदर, राकेश कुमार सिंह मदनपाल सिंह के अलावा कोतवाली पुलिस मौजूद रही। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें:अंधविश्वास में फंसकर गंवाया 10 तोले सोना,महिला तांत्रिक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम
यह भी पढ़ें:एकतरफा प्यार में प्रेमी ने की युवती की हत्या,मक्का के खेत में पड़ा मिला शव
यह भी पढ़ें:सरिया चोरी का विरोध करने पर महिला के साथ छेड़छाड़, पुलिस से की शिकायत
यह भी पढ़ें:कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज