/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/flower-edit-2025-07-22-15-39-47.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मुरादाबाद के कुन्दरकी नगर के गुड़हल तिराहे पर मुस्लिम युवकों ने कावड़ यात्रियों का जोरदार स्वागत किया। मुस्लिम युवकों ने कावड़ यात्रियों पर फूल बरसाकर उनका अभिवादन किया और कोल्ड ड्रिंक तथा ठंडे पानी का वितरण किया।
देश की संस्कृति और सौहार्द को बढ़ावा देने में योगदान कर रहे हैं।
इस दौरान कावड़ यात्रियों ने मुस्लिम युवकों के हाथ से जल ग्रहण किया और उनका आभार व्यक्त किया। मुस्लिम युवकों ने कहा कि हमारा देश गंगा-जमुनी तहजीब का गहवारा है और हमें इस देश की एकता, अखंडता और संस्कृति को बनाए रखना है।
हाजी असहाद और सुहैल नामक मुस्लिम युवकों ने बताया कि वे कावड़ यात्रियों का स्वागत करके बहुत खुश हैं और उन्हें गर्व है कि वे अपने देश की संस्कृति और सौहार्द को बढ़ावा देने में योगदान कर रहे हैं।
इस अवसर पर कावड़ यात्रियों और मुस्लिम युवकों के बीच सौहार्द और भाईचारे की झलक देखने को मिली।
यह भी पढ़ें: बैंक की तिजोरी से उड़ गया 365 ग्राम सोना, दो कर्मचारी शक के घेरे में
यह भी पढ़ें: झारखंडी मंदिर में घंटो रही बिजली गुल अंधेरे में किया जलभिषेक
यह भी पढ़ें: ऊर्जा मंत्री की फटकार के बाद पांच अधिकारी निलंबित, इंजीनियरों ने किया प्रदर्शन
यह भी पढ़ें: पुलिस टीम पर हमले के दो दोषियों को सजा छह साल पुराने मामले में इमरान उर्फ छोटे और सलीम को सजा, कोर्ट ने सुनाया फैसला
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)