/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/ETO8mqPO9mEQ9kseLx5D.jpg)
दलपतपुर हाईवे पर एक-दूसरे से मारपीट करते युवक ।
मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दलपतपुर में दो पक्ष मुरादाबाद - लखनऊ हाइवे पर आमने सामने आ गए, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।नेशनल हाइवे जंग का मैदान बन गया,30 से 40 लोग लात और घूंसे चलाते दिखे,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने वीडियो के आधार पर मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें: Moradabad: वार्ड-47 की बनी नई पहचान, टूटी सड़कें और चोक नालियां
कहासुनी बदली मारपीट में
दलपतपुर कस्बे में हुई दो गुटों में लड़ाई बाइक आमने-सामने आने के बाद शुरू हुई। जानकारी के मुताबिक दलपतपुर स्थित आयुष इंटर कॉलेज के छात्र पास में ही बने कोचिंग सेंटर में क्लास खत्म करके घर जा रहे थे,जिसके बाद हाइवे पर सामने से आ रही बाइक के सामने छात्रों की बाइक आ गई। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और मामूली कहासुनी मारपीट में बदल गई।
यह भी पढ़ें:Moradabad: नगर निगम के अफसरों ने आवंटी के साथ कर दिया खेला, निलामी निकली किसी की, दुकान दे दिया किसी और को
सिरसखेड़ा गांव के रहने वाले हैं आरोपी युवक
घायल छात्र आयुष इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट के छात्र हैं,ओर पास के ही कोचिंग सेंटर में अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए आए हुए थे,जब बाइक सामने आने को लेकर विवाद हुआ,तो छात्र क्लास खत्म करके घर जा रहे थे।तभी सिरसखेड़ा निवासी युवकों की बाइक छात्रों के सामने आ गई और विवाद हो गया।सिरसखेड़ा के युवकों ने गांव में झगड़े की सूचना दी, जिसके बाद कुछ ओर युवक वहां पर आ गए और छात्रों को बुरी तरह से पीटने लगे। इस मारपीट में आधा दर्जन से अधिक युवक घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें:तेजाब पीने से युवक की मौत, आरोप हिंदू युवक ने गोमांस नहीं खाया तो पिला दिया तेजाब
शिक्षक हर्ष त्यागी ने दी जानकारी
मामले पर जानकारी देते हुए कोचिंग सेंटर के शिक्षक हर्ष ने बताया कि कॉलेज से केमिस्ट्री की क्लास खत्म हुई थी। दो छात्र क्लास खत्म करके घर जा रहे थे, जिसके बाद सिरसखेड़ा के लड़कों से उनका बाइक सामने आने को लेकर विवाद हो गया,जिसके बाद डायल 112 पर घटना की सूचना दी गई। मारपीट में कई युवकों को चोट आई है।जो यह घटना हुई है बहुत निंदनीय है।
यह भी पढ़ें: Moradabad: जेल में बीत रहा मासूमों का बचपन, मां के जुर्म की सजा भोग रहे मासूम
थानाध्यक्ष बोले मुकदमा नहीं शांतिभंग में किया चालान
लखनऊ-मुरादाबाद हाइवे पर हुए दो पक्षों में विवाद के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।वीडियो के आधार पर फिलहाल तीन युवकों के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की गई है,बाकि के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Moradabad : बदलते मौसम में कैसे रखें अपना ख्याल ? करें योगा और व्यायाम
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह,वीडियो के आधार पर की जा रही कार्रवाई
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दलपतपुर कस्बे में हुए दो पक्षों के विवाद में पुलिस ने आरोपियों को वीडियो के आधार पर चिन्हित कर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।फिलहाल 3 युवकों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Moradabad: रेसिप्रेकल टैरिफ बढ़ने से निर्यातक को लगेगा झटका, कारोबार में दिखेगा असर