/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/56yy-2025-08-15-15-33-36.jpg)
नवाब मज्जू खान को याद किया गया Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गलशहीद स्थित नवाब मज्जू खान के मजार पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसपी सिटी कुमार रणविजय, सीओ कटघर, एसओ गलशहीद, सांसद रुचि वीरा, पूर्व मंत्री हाजी इकराम कुरैशी और नवाब मज्जू खान मेमोरियल कमेटी के अध्यक्ष वकी रशीद एडवोकेट सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
वाब मज्जू खान मजार पर कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस पर श्रद्धांजलि
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/image-2025-08-15-15-40-18.jpeg)
कार्यक्रम में वकी रशीद ने नवाब मज्जू खान के जीवन और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कमेटी की दो प्रमुख मांगों को दोहराया। पहली मांग नवाब मज्जू खान के नाम पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना की है, जिससे उनके बलिदान और योगदान को सम्मान मिल सके। दूसरी मांग सूफी अम्बा प्रसाद के नाम पर पत्रकारिता कॉलेज स्थापित करने की रही, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और उन्होंने नवाब मज्जू खान को श्रद्धांजलि अर्पित की। वकी रशीद ने कहा कि नवाब मज्जू खान मुरादाबाद के महान स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और उनके योगदान को याद रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर प्रशासन और स्थानीय नागरिकों ने भी कार्यक्रम की सराहना की और स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को सम्मान देने की जरूरत पर जोर दिया।
यह भी पढ़ें:बिलारी कोतवाली में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
यह भी पढ़ें:हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक आयोजित हुई जागरूकता रैली
यह भी पढ़ें:रेल यात्री का पर्स लेकर भाग रहे चोर को टीटीई ने पकड़ा
यह भी पढ़ें: डीएम को चार्ज देकर छुट्टी पर गये कमिश्नर