/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/tgtgtgtgt-2025-07-03-16-27-59.jpg)
जामा मस्जिद संभल Photograph: (Moradabad)
जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद में एक बार फिर मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। अब इस विवाद में एक नई याचिका दाखिल की गई है जिसमें मस्जिद परिसर में नमाज अदा करने पर अस्थायी रोक लगाने की मांग की गई है।
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी सतर्कता
याचिकाकर्ता का कहना है कि जब तक यह स्पष्ट नहीं हो जाता कि विवादित स्थल मस्जिद है या मंदिर, तब तक वहां किसी भी प्रकार की धार्मिक गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। याचिका में तर्क दिया गया है कि धार्मिक भावनाओं की रक्षा के लिए निष्पक्ष जांच तक यथास्थिति बनाए रखना आवश्यक है। मामले की अगली सुनवाई जल्द ही स्थानीय अदालत में होनी है। इससे पहले भी इस स्थल को लेकर कई याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं, जिनमें इसके ऐतिहासिक स्वरूप और संरचना को लेकर सवाल उठाए गए हैं।
प्रशासनिक स्तर पर फिलहाल किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, लेकिन जिला प्रशासन मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए है। वहीं, दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर हलचल तेज हो गई है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी सतर्कता बरत रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि अदालत इस नई याचिका पर क्या रुख अपनाती है और इससे भविष्य में धार्मिक स्थलों को लेकर चल रहे विवादों पर क्या असर पड़ता है।
यह भी पढ़ें:ट्रैक्टर से घसीटे गए गोवंशीय पशुओं के शव, वीडियो वायरल होने पर हिंदू संगठनों में आक्रोश
यह भी पढ़ें:विधायक के भाई की शराब दुकान पर हमला, सेल्समैनों को पीटकर फरार हुए बदमाश
यह भी पढ़ें:पेयजल लाइन में लीकेज से लोगो को हुई परेशानी, नगर आयुक्त ने मरम्मत के दिए निर्देश
यह भी पढ़ें:डिप्टी कमिश्नर मनरेगा ने वातावरण को शुद्ध करने के लिए किया पौधरोपण