Advertisment

Moradabad: ईदगाह के पास खंडहर में मिला नवजात का शव, बिना पुलिस को सूचना दिए किया गया दफन, मामला दर्ज

Moradabad: पीपलसाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब ईदगाह के पास क्रिकेट खेल रहे बच्चों को एक खंडहरनुमा मकान में पॉलिथीन में लिपटा नवजात शिशु का शव मिला।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  पीपलसाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब ईदगाह के पास क्रिकेट खेल रहे बच्चों को एक खंडहरनुमा मकान में पॉलिथीन में लिपटा नवजात शिशु का शव मिला। मामले की जानकारी स्थानीय लोगों तक पहुंची, लेकिन पुलिस को सूचना दिए बिना प्रधान प्रतिनिधि मुजफ्फर ने शव को गुपचुप तरीके से कब्रिस्तान में दफना दिया।

शव को कब्र से निकालने की प्रक्रिया शुरू

इस पूरी घटना का वीडियो और जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीट कांस्टेबल राहुल कुमार की तहरीर पर प्रधान प्रतिनिधि मुजफ्फर एवं एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ साक्ष्य मिटाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद शव को कब्र से निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई। जिला अधिकारी के आदेश पर नायब तहसीलदार भोजपुर पल्लवी वानिया टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और कब्रिस्तान में खुदाई कर शव को बाहर निकलवाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि नवजात की मौत किन परिस्थितियों में हुई और उसे वहां किसने छोड़ा। आरोपी प्रधान प्रतिनिधि की भूमिका की भी गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें:ट्रैक्टर से घसीटे गए गोवंशीय पशुओं के शव, वीडियो वायरल होने पर हिंदू संगठनों में आक्रोश

Advertisment

यह भी पढ़ें:विधायक के भाई की शराब दुकान पर हमला, सेल्समैनों को पीटकर फरार हुए बदमाश

यह भी पढ़ें:पेयजल लाइन में लीकेज से लोगो को हुई परेशानी, नगर आयुक्त ने मरम्मत के दिए निर्देश

यह भी पढ़ें:डिप्टी कमिश्नर मनरेगा ने वातावरण को शुद्ध करने के लिए किया पौधरोपण

Advertisment
Advertisment